Weather: एमपी में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, इंदौर-रतलाम में रातभर बूंदाबांदी

author-image
एडिट
New Update
 Weather: एमपी में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, इंदौर-रतलाम में रातभर बूंदाबांदी

मध्य प्रदेश में कई जिलों में बुधवार को बादल छाने के साथ-साथ बारिश हुई। ये बारिश बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने कम दबाव और वेस्टर्न डिर्स्टबेंस के कारण हो रही है।बादलों ने इंदौर और रतलाम को रात भर भिगोया। हल्की-हल्की बारिश और सर्द हवाओं ने ठंड के अहसास को ओर बढ़ा दिया है।

मौसम ने बदला मिजाज 

भोपाल में भी सुबह से बादल और धुंध है। कोलार इलाके में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक उज्जैन और ग्वालियर-चंबल संभागों में भी कहीं-कहीं अच्छी बारिश होगी। भोपाल में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान है। यह स्थिति 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक यानी 72 घंटे तक रहेगी। 

बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन

विशेषज्ञों के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से मिल रही नमी की वजह से बूंदाबांदी हुई। इंदौर में बुधवार शाम साढ़े तीन बजे से शुरू हुई बारिश रात तक जारी रही। इससे दिन का अधिकतम तापमान औसत से 6 डिग्री कम होकर 23.2 डिग्री पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान औसत से 4 डिग्री ज्यादा होकर 16.8 डिग्री दर्ज किया गया। 

Madhya Pradesh weather report rained mp district cooled temperature down