MP सरकार का पचमढ़ी में 2 दिवसीय चिंतन, बैठक के पहले शिवराज का ध्यान-योग

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
MP सरकार का पचमढ़ी में 2 दिवसीय चिंतन, बैठक के पहले शिवराज का ध्यान-योग

भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार की दो दिवसीय (26-27 मार्च) चिंतन बैठक पचमढ़ी में शुरू हो चुकी है। मंत्रिपरिषद 26 और 27 मार्च को दो दिन चिंतन करेगी। इसमें आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के आइडिया पर विचार किया जाएगा। साथ ही 2023 विधानसभा चुनाव का रोडमैप तैयार किया जाएगा।





25 मार्च को रवाना हुए थे मुख्यमंत्री: सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी कैबिनेट 25 मार्च की शाम को बस से रवाना हुए थे।







Shiv



बस में शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्री।







बैठक से पहले शिवराज पचमढ़ी में लाइट मूड में दिखे। वे बगीचे में अखबार पढ़ते नजर आए। 







— Dr.Hitesh Bajpai (@drhiteshbajpai) March 26, 2022





पचमढ़ी में शिवराज योग-ध्यान करते भी नजर आए।







— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 26, 2022





ये होगा बैठक में: चिंतन बैठक में दोनों दिन कई महत्वपूर्ण योजनाओं और विषयों पर सत्र होंगे। पचमढ़ी रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि पूरी कैबिनेट दो दिन के चिंतन के लिए पचमढ़ी जा रही है। बीच में भी हम चिंतन की बैठकें करते रहते थे। बीते दो साल कोविड की भयानक लहर के कारण काफी कठिन थे, लेकिन उन कठिन परिस्थितियों में भी कैबिनेट की पूरी टीम ने ना केवल कोविड के कहर से जनता को सुरक्षित रखने का काम किया, बल्कि प्रदेश के विकास के काम भी नहीं थमने दिए। अब हम आगे का रोडमैप बना रहे है।





योजनाओं की समीक्षा-सुधार: शिवराज ने ये भी बताया कि हमारा लक्ष्य आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश है। जनकल्याणरी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। योजनाओं में सुधार की जरूरत होगी तो उनको चिन्हित करेंगे। प्रदेश के सामने कुछ समस्याएं हैं, उनके समाधान का रास्ता निकालेंगे। एकाग्रचित होकर एक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक दिशा में एक मन से एक संकल्प के साथ हम विचार विमर्श करेंगे। और तेजी से प्रदेश को विकास के रास्ते पर कैसे ले जाए, समाज के हर वर्ग का कल्याण कैसे करे उसकी रूपरेखा बनाएंगे। 



शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN मप्र मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश सरकार contemplation meeting चिंतन बैठक MP govt MP CM Pachmarhi पचमढ़ी Aatmanirbhar MP आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश