भोपाल. मध्यप्रदेश में 28 मार्च और 4 अप्रैल से गेहूं खरीदी होगी। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन स्लॉट बुक करना होगा और 3 दिन के अंदर गेहूं के साथ सेंटर पहुंचना होगा। इंदौर उज्जैन संभाग में 28 मार्च से गेहूं खरीदा जाएगा, वहीं भोपाल, जबलपुर-ग्वालियर और अन्य संभागों में किसान 4 अप्रैल से गेहूं बेच सकते हैं। इस बार किसानों को अपना पूरा गेहूं एक ही बार में बेचना पड़ेगा।
कैसे बुक कर सकते हैं स्लॉट: www.mpeuparjan.nic.in पर जाकर किसान स्लॉट बुक कर सकते हैं। किसान अपने मोबाइल, खरीदी केंद्र, MP Online, लोक सेवा केंद्र, ग्राम पंचायत, कॉमन सर्विस सेंटर और इंटरनेट कैफे, खरीदी केंद्र से भी बुकिंग हो सकेगी। सुबह 9 से 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 6 बजे किसान गेहूं बेचने के लिए स्लॉट बुक करा सकते हैं।
बुकिंग में परेशानी आने पर क्या करें: किसानों को अगर स्लॉट बुक करने में परेशानी हो या कोई एरर आए तो फिर किसान खरीदी केंद्र पर जा सकते हैं। वहां किसानों के स्लॉट बुक हो जाएंगे। फिलहाल सरकार ने किसानों के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया है।
इस बार नया क्या है: किसानों के लिए स्लॉट बुक करने का सिस्टम पहली बार लाया गया है। किसान खुद ही अपनी उपज बेचने के लिए खरीदी केंद्र चुन सकते हैं। इससे पहले एसएमएस आने के हिसाब से किसानों को गेहूं बेचने के लिए जाना पड़ता था। किसानों को इस बार एक बार में ही अपना पूरा गेहूं बेचना पड़ेगा। इससे पहले किसान दो-तीन हिस्सों में फसल बेचने के लिए खरीदी केंद्र जा सकते थे।
कहां गेहूं बेच सकते हैं किसान: किसान अपनी तहसील के किसी भी खरीदी केंद्र पर गेहूं बेच सकते हैं। 28 मार्च से 10 मई तक इंदौर, उज्जैन, बड़वानी, खंडवा, मंदसौर, शाजापुर, रतलाम, देवास, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, नीमच और आगर में गेहूं खरीदी होगी। वहीं 4 अप्रैल से 16 मई तक भोपाल, रायसेन, बैतूल, जबलपुर, राजगढ़, पन्ना, निवाड़ी, शहडोल, रीवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दतिया, श्योपुर, मंडला, डिंडौरी, सतना, सिंगरौली, सीहोर, शिवपुरी, जबलपुर, विदिशा, हरदा, सीधी, उमरिया, कटनी, दमोह, छतरपुर, बालाघाट, गुना, अशोकनगर, मुरैना, भिण्ड, टीकमगढ़, अनूपपुर और सागर में गेहूं खरीदी होगी।