31 दिसंबर को 31 IPS प्रमोट: पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर सहित 3 अफसर बने ADG, इन्हें भी मिला प्रमोशन

author-image
एडिट
New Update
31 दिसंबर को 31 IPS प्रमोट: पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर सहित 3 अफसर बने ADG, इन्हें भी मिला प्रमोशन

साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को मध्यप्रदेश सरकार ने 31 आईपीएमस अफसरों को प्रमोशन दे दिया है। गृह विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके तहत भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर सहित 3 सीनियर अफसर डी. श्रीनिवास वर्मा, उमेश जोगा और सोलोमन यश कुमार मिंज एक जनवरी से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) हो जाएंगे।



DIG से IG

आईजी से एडीजी के अलावा 2004 बैच के अफसर डीआईजी से आईजी बनेंगे। इसमें भोपाल के एडीशनल पुलिस कमिश्नर इरशाद वली के साथ चार अधिकारी गौरव राजपूत, संजय कुमार, आरएस डेहरिया व संजय तिवारी शामिल हैं।



SP से DIG

एसपी से डीआईजी के लिए 2008 बैच के सभी नाम क्लियर हो गए। इसमें शियस ए, जयदेवन ए और ललित शाक्यवार शामिल हैं। 2009 बैच के आईपीएस अधिकारियों को सुपर टाइम स्केल मंजूर हुआ। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक जनवरी 2022 की स्थिति में उपरोक्त चार बैच के अधिकारियों के प्रमोशन के लिए पदों की रिक्तता भी मंजूर कर ली। सभी अफसर एक जनवरी को प्रमोट हो जाएंगे।


Madhya Pradesh IPS Promotion 31 IPS Officers makrand deoskar ishad vali