पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ राजगढ़ जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए एक आदिवासी महिला भगवती बाई शबरी बन गई। उसने न केवल शिवराज को अपनी बगिया के बेर अपने हाथों से बेर खिलाए बल्कि बगिया के ही फूलों से स्वागत भी किया।
शिव ने खाए 'शबरी' के बेर: राजगढ़ के पिपलिया कलां गांव आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गांव की भगवती भील के घर चाय पीने पहुंचे। अपने घर CM को पाकर भावुक भगवती ने कहा- भैया, ये शबरी के बेर हैं। मुख्यमंत्री ने बेर चखे और बोले- 'मामी के लिए भी ले जाऊंगा। कुछ बेर साधना के लिए भी रख दो।' चाय से पहले उन्होंने बेर खाए।
स्नेह और आत्मीयता अमूल्य है। इसका मोल न कोई कभी चुका सका है और न चुका सकेगा।
आज कुछ ऐसा ही पिपल्या कला गांव में आवास योजना की हितग्राही बहन श्रीमती भगवती बाई के घर पहुंचकर अनुभूत हुआ। बहन का निश्छल प्रेम अंतर्मन को छू गया। pic.twitter.com/XOzSI2B3QO
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 28, 2022
बूथ विस्तार के लिए गांव पहुंचे सीएम: पिपल्याकलां गांव में सीएम ने सात निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया, साथ ही हितग्राही सम्मेलन और भाजपा के बूथ विस्तारक की बैठक में भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां हायर सेकेंडरी स्कूल भवन भी बनाया जाएगा। स्कूलों को खोलने पर भी हम विचार कोरोना के बाद करेंगे। चौहान ने कहा कि भाजपा द्वारा बूथ विस्तारक अभियान चलाया जा रहा है, इसी के तहत पिपल्याकलां बूथ पर मुझे पार्टी ने विस्तारक का काम सौंपा है।