‘शिव’ की ‘राम‘ नीति: आदिवासी महिला के बेर खाए, फिर ये बोले CM

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
‘शिव’ की ‘राम‘ नीति: आदिवासी महिला के बेर खाए, फिर ये बोले CM

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ राजगढ़ जिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए एक आदिवासी महिला भगवती बाई शबरी बन गई। उसने न केवल शिवराज को अपनी बगिया के बेर अपने हाथों से बेर खिलाए बल्कि बगिया के ही फूलों से स्वागत भी किया। 



शिव ने खाए 'शबरी' के बेर: राजगढ़ के पिपलिया कलां गांव आए‎ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान‎ गांव की भगवती भील के घर चाय पीने पहुंचे। अपने घर CM को पाकर भावुक भगवती ने कहा- भैया, ये शबरी के बेर हैं। मुख्यमंत्री ने बेर चखे और बोले- 'मामी के लिए भी ले जाऊंगा। कुछ बेर साधना के लिए भी रख दो।' चाय से पहले उन्होंने बेर खाए।

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 28, 2022



बूथ‎ विस्तार के लिए गांव पहुंचे सीएम: पिपल्याकलां गांव में सीएम ने सात‎ निर्माण कार्यों का लोकार्पण और‎ भूमिपूजन किया, साथ ही हितग्राही‎ सम्मेलन और भाजपा के बूथ‎ विस्तारक की बैठक में भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां हायर सेकेंडरी स्कूल‎ भवन भी बनाया जाएगा। स्कूलों को‎ खोलने पर भी हम विचार कोरोना के‎ बाद करेंगे। चौहान ने कहा कि भाजपा‎ द्वारा बूथ विस्तारक अभियान‎ चलाया जा रहा है, इसी के‎ तहत पिपल्याकलां बूथ पर मुझे‎ पार्टी ने विस्तारक का काम‎ सौंपा है।


मुख्यमंत्री बूथ‎ विस्तारक बेर ‎ पिपल्याकलां गांव Rajgarh dalit woman Plum shabri Madhya Pradesh MP CM शिवराज सिंह चौहान खिलचीपुर SHIVRAJ SINGH CHOUHAN