MP Cabinet: ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का जल्द होगा निर्माण, 57 हैक्टेयर जमीन देगी सरकार

author-image
एडिट
New Update
MP Cabinet: ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का जल्द होगा निर्माण, 57 हैक्टेयर जमीन देगी सरकार

मध्य प्रदेश कैबिनेट ने ग्वालियर के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है। ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के विस्तार और नए एयर टर्मिनल को बनाने के लिए राज्य सरकार ने 57 हैक्टेयर जमीन देने का फैसला किया है। यह निर्णय मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया। इसके साथ ही जंगलों से विस्थापित होने वाले परिवारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये किया गया है।

57 हेक्टेयर जमीन आवंटित की जाएगी

गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल के विस्तार के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को मुरार तहसील के लोहारपुर गांव में 57 हेक्टेयर जमीन आवंटित की जाएगी। बता दें कि विमानतल के विस्तार के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को हाल ही में आलू अनुसंधान केंद्र की जमीन आवंटित की है। जिसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान सिंधिया ने कहा था कि कोशिश होगी कि कार्यकाल में एयरपोर्ट का विस्तार पूरा हो सके, जिससे यहां की उड़ानों की संख्या को बढ़ाया जा सके। इस तरह सरकार एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 143 हेक्टेयर जमीन दे चुकी है।

ऐसा होगा नया एयर टर्मिनल

नए एयर टर्मिनल में भव्य पार्किंग एरिया, बड़ी टर्मिनल का निर्माण होगा। 700 पैसेंजर वाहन एक साथ पार्किंग में लगाए जा सकेंगे। 12 छोटे विमान एक साथ खड़े हो सकेंगे। कार्गो विमान उतारा जाएगा एवं अन्य नागरिक सुविधाएं जुटाई जाएंगी। एयरफोर्स व सिविल एरिया के बीच में एक निश्चित दूरी के नियम का पालन सुरक्षा के संबंध में करना है, इसके लिए 8 हेक्टेयर जमीन अलग से आरक्षित की गई है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh MP Government 57 Hectares Expansion Of Gwalior Airport