/sootr/media/post_banners/b17253e5c0435106f8cdd8a941a7a93a68d7321f6d19d0cda8e87d1cac9d9954.jpeg)
मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। अगले 24 घंटे में दिन और रात के तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा। मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक अगले दो दिन प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओले भी गिर सकते हैं। जिससे दोबारा कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
बारिश और ओले गिरने से बढ़ेगी ठंड: पाकिस्तान से आने वाली ठंडी हवा 21 जनवरी से सक्रिय हो जाएगी। इससे 21 और 22 जनवरी को भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओले गिर सकते हैं। 23 जनवरी को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। यह बारिश का अंतिम दौर हो सकता है।
21 जनवरी को एक और सिस्टम बनेगा: मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक करीब पांच दिन तक प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर चल सकती है। इससे दिन में भी ठिठुरन बढ़ जाएगी। उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय हैं। ईरान के ऊपर हवाएं (पश्चिमी विक्षोभ) एक ट्रफ के रूप में हैं। अब 21 जनवरी से एक और सिस्टम सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है।