बुरहानपुर में बदमाश के फार्म हाउस पर चली JCB, वीरेंद्र चंदन पर दर्ज हैं कई केस

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
बुरहानपुर में बदमाश के फार्म हाउस पर चली JCB, वीरेंद्र चंदन पर दर्ज हैं कई केस

बुरहानपुर. लालबाग के नामी बदमाश वीरेंद्र चंदन के खिलाफ माफिया एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वीरेंद्र चंदन के फार्म हाउस को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। नगर निगम, राजस्व और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। बदमाश वीरेंद्र चंदन ने अनुमति के बिना लालबाग में फार्म हाउस बनाया था।



वीरेंद्र चंदन पर दर्ज हैं कई मामले



लालबाग के माफिया वीरेंद्र चंदन के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस और प्रशासन ने उसे माफिया घोषित कर दिया है। कार्रवाई के दौरान कोई विरोध और अप्रत्याशित घटना न हो, इसके लिए पुलिस पूरे दल-बल के साथ पहुंची थी। प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।


वीरेंद्र चंदन burhanpur लालबाग demolished MP News मध्यप्रदेश की खबरें फार्म हाउस MP lalbag माफिया Mafia जेसीबी Virendra Chandan farm house मध्यप्रदेश ध्वस्त jcb बुरहानपुर