New Update
/sootr/media/post_banners/b9ad92e2b9481a9acb7bfc05d449e79f4c08fbc5d2bd87463998f4746fa30b43.jpeg)
बुरहानपुर. लालबाग के नामी बदमाश वीरेंद्र चंदन के खिलाफ माफिया एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वीरेंद्र चंदन के फार्म हाउस को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। नगर निगम, राजस्व और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। बदमाश वीरेंद्र चंदन ने अनुमति के बिना लालबाग में फार्म हाउस बनाया था।
वीरेंद्र चंदन पर दर्ज हैं कई मामले
लालबाग के माफिया वीरेंद्र चंदन के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस और प्रशासन ने उसे माफिया घोषित कर दिया है। कार्रवाई के दौरान कोई विरोध और अप्रत्याशित घटना न हो, इसके लिए पुलिस पूरे दल-बल के साथ पहुंची थी। प्रशासन ने मुस्तैदी के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।