ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बने महाआर्यमन, संभाला पदभार

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बने महाआर्यमन, संभाला पदभार

ग्वालियर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया क्रिकेट की पिच पर उतर आए हैं। महाआर्यमन को ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। GDCA उपाध्यक्ष बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया पहली बार कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खुद के जीडीसीए से जुड़ने और क्रिकेट को लेकर आगामी योजनाओं पर चर्चा की, साथ ही महाआर्यमन ने कहा कि ग्वालियर अंचल से बेहतर खेल प्रतिभाओं को निकालना होगा।



महाआर्यमान ने मीडिया से ये कहा 



महाआर्यमन के पिता ज्योतिरादित्य और दादा माधवराव सिंधिया का क्रिकेट से गहरा ताल्लुक रहा है। ज्योतिरादित्य वर्तमान में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक हैं। वहीं जब मीडिया ने खेलों के जरिए राजनीति में आने के सवाल पर पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं खेल प्रेमी हूं। इसी उद्देश्य से एसोसिएशन का हिस्सा बना हूं। इसे राजनीति से न जोड़ा जाए। मैं युवा हूं और युवाओं के भविष्य को देखते हुए क्रिकेट में आया हूं। क्रिकेट मेरी पहली पसंद है. इसलिए क्रिकेट को मध्य प्रदेश में सबसे आगे ले जाऊंगा।



आईपीएल में ग्वालियर की टीम 



महाआर्यमन ने कहा ग्वालियर की अपनी आईपीएल टीम हो लेकिन उसे तैयार करने में अभी समय लगेगा। नए स्टेडियम निर्माण के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच ग्वालियर में लाना उनकी प्राथमिकता होगी। आगे कहा कि ग्वालियर अंचल से बेहतर खेल प्रतिभाओं को निकालना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण स्तर में प्रतिभा खिलाड़ियों को भी बाहर निकाला जाएगा।




 


Madhya Pradesh Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश Gwalior ग्वालियर Vice President Mahaaryaman Scindia Union minister महाआर्यमन सिंधिया उपाध्यक्ष केंद्रीय मंत्री Division Cricket Association डिवीजन क्रिकेट एसोसिएश