महाकाल​​​​​​​: 6 दिसंबर से गर्भगृह में मिलेगी भक्तों को एंट्री, 1 रसीद पर जा सकेंगे दो लोग

author-image
एडिट
New Update
महाकाल​​​​​​​: 6 दिसंबर से गर्भगृह में मिलेगी भक्तों को एंट्री, 1 रसीद पर जा सकेंगे दो लोग

मध्य प्रदेश में कोरोना के सभी प्रतिबंध खत्म कर दिए गए हैं। मंदिरों में भी अब सभी प्रतिबंध लगभग खत्म है, ऐसे में बाबा महाकाल के भक्तों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब श्रद्धालुओं को गर्भगृह और नंदी हॉल में प्रवेश करने की अनुमती मिल गई है। गर्भगृह में जाने की छूट 6 दिसंबर से दी जाएगी।

एक रसीद पर दो लोगों को मिलगी एंट्री

कोरोना काल के पहले की तरह व्यवस्था को लागू किया गया है। नियम के मुताबिक 1500 रुपए की रसीद कटाना होगी। एक रसीद पर दो लोग साथ जा सकेंगे। श्रद्धालु अपने हाथों से भगवान महाकाल को जल और दूध चढ़ा सकेंगे। करीब पांच साल पहले ये व्यवस्था शुरू की गई थी, लेकिन कोरोना के चलते इस पर रोक लगा दी गई थी। यह निर्णय गुरुवार को महाकाल प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया।

भस्म आरती में भी शामिल हो रहे हैं श्रद्धालु

 महाकाल प्रबंध समिति 11 सितंबर से श्रद्धालुओं को भस्म आरती में शामिल होने की अनुमति दे चुका है। शुरूआती दौर में 1000 श्रद्धालुओं को भस्म आरती में शामिल होने की अनुमति थी जिसके बाद अब 1500 श्रद्धालु भी बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हो सकते हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Mahakaleshwar Jyotirlinga Garbhagriha MAHAKAL nandi hall entry