UJJAIN: सोनिया गांधी के लिए महामृत्युंजय जाप, महाकाल में प्रियंका करवा रहीं अनुष्ठान

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
UJJAIN: सोनिया गांधी के लिए महामृत्युंजय जाप, महाकाल में प्रियंका करवा रहीं अनुष्ठान


Ujjain. उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर(Mahakaleshwar Temple ) में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi ) के स्वास्थ्य लाभ के लिए महामृत्युंजय मंत्र(Mahamrityunjay Jaap) का अनुष्ठान किया जा रहा है। कुछ दिन पहले सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित(corona infected) पाई गई थीं। जिसके बाद उनकी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा(Priyanka Vadra) के द्वारा यह जाप करवाया जा रहा है।

इसकी शुरुआत शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल( Satyanarayan Patel) समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने पूजन-अर्चन करते हुए की। अनुष्ठान 11 दिन तक चलेगा, जिसे रोजाना पांच पंडित करेंगे। 2 जून को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव(Sonia Gandhi corona report positive) आई थी। इसके बाद से उनका स्वास्थ्य लगातार खराब चल रहा है।



उनके श्वसन तंत्र के निचले हिस्से में इंफेक्शन भी पाया गया। नाक से ब्लड आने के बाद 12 जून को उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

इसके बाद प्रियंका ने महाकाल मंदिर में मां के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए महामृत्युंजय जाप करवाने को कहा। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल समेत मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रवि शुक्ला, रघु परमार और अन्य नेताओं ने पूजन अर्चन कर अनुष्ठान की शुरुआत की। इसकी पूर्णाहुति में प्रियंका गांधी उज्जैन आ सकती हैं।



प्रियंका गांधी के कहने पर पूजन



कांग्रेस नेता रवि शुक्ला ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया के कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रियंका गांधी का मैसेज आया। इसमें उन्होंने महाकाल मंदिर में महामृत्युंजय जाप की इच्छा जताई थी। शनिवार से इसकी शुरुआत कर दी गई है। इससे पहले भी कई बार महाकालेश्वर मंदिर में वीवीआईपी लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए महामृत्युंजय समेत अन्य पूजन पाठ किए जा चुके हैं।



23 को ED के समक्ष होनी है पेशी



प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। इससे पहले ईडी ने सोनिया गांधी को 8 जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन 2 जून को सोनिया गांधी के कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्होंने जांच एजेंसी से पेशी के लिए नई तारीख देने के लिए कहा था।



सोनिया-राहुल आ चुके महाकाल दर्शन को



2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी महाकाल दर्शन के लिए आए थे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की थी। राहुल गांधी से पहले गांधी परिवार से उनकी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पिता राजीव गांधी और मां सोनिया गांधी भी महाकाल दर्शन के लिए आ चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष बनने से पहले भी राहुल 5 अक्टूबर 2010 को महाकाल मंदिर आए थे। सोनिया गांधी 20 जून 2008 को यहां आई थीं।



इंदिरा-राजीव भी आए थे उज्जैन



पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी 30 दिसंबर 1979 को महाकाल मंदिर में पहुंचकर बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की थी। माना जाता है कि इमरजेंसी के बाद जब उनकी सत्ता चली गई थी, तो 1979 में हुए चुनाव से ठीक पहले इंदिरा ने महाकाल का दर्शन किए थे। इसके बाद 1980 में वे दोबारा देश की प्रधानमंत्री चुनी गईं। वर्ष 1989 में राजीव गांधी भी महाकाल मंदिर आए थे।


उज्जैन न्यूज sonia gandhi corona infected सोनिया गांधी न्यूज Congress President Sonia Gandhi Mahakaleshwar Temple Ujjain सोनिया गांधी हेल्थ न्यूज Ujjain mahalal Temple Sonia Gandhi Health Mahamrityunjay Jaap सोनिया के लिए महामृत्युंजय अनुष्ठान Ujjain News सोनिया गांधी का स्वास्थ्य लाभ महाकाल में महामृत्युंजय उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित priyanka gandhi