जबलपुर में बड़ा हादसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आई दो सगी बहनें, एक की मौत, दूसरी गंभीर

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
जबलपुर में बड़ा हादसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आई दो सगी बहनें, एक की मौत, दूसरी गंभीर

जबलपुर में हाइटेंशन लाइन (high tension line) की चपेट में आने से दो सगी बहनें (real sisters) गंभीर रुप से झुलस गई। घटना में बड़ी बहन की मौके पर ही मौत (Death) हो गई, जबकि दूसरी बहन घायल हो गई है। जिसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन की वजह से घटना हुई है। विजय नगर थाना पुलिस ने केस (case) दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। 



सगी बहनों को छत पर लगा करंट: जबलपुर के विजय नगर (Vijay Nagar) इलाके में स्थित प्रोफेसर कॉलोनी (Professor Colony) में सोमवार यानी 3 जनवरी को दो सगी बहनें तनीशा और ईशा अपने घर की छत पर गई थी। इसी दौरान घर के ऊपर से गुजरनी वाली हाइटेंशन लाइन में दोनों बहनों का हाथ टच हो जाने से करंट (Current) लग गया। जिसमें बड़ी बहन तनीषा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, छोटी बहन ईशा हादसे में बुरी तरह से झुलस गई। जिसे गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल (private hospital) में भर्ती कराया गया है। 



रहवासियों ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप: घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भय (Fear) का माहौल बन गया। कॉलोनी में रहने वाले रहवासियों का आरोप है कि, काफी सालों से बिजली के तार घरों के ऊपर झूल रहे हैं। जिसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग (electricity department) के अधिकारियों से की गई है। लेकिन बिजली विभाग की तरफ से हाईटेंशन लाइन के तारों को व्यवस्थित करने के लिए कोई कार्रवाई (action) नहीं की गई। जिसकी वजह से आज इतनी बड़ी घटना हो गई है।



बिजली विभाग का अलग ही तर्क: बिजली विभाग की कार्यपालन यंत्री (executive engineer) अल्पा ठाकुर का कहना है कि जिस जगह घटना हुई है। वहां 10 केवी की लाइन पहले से थी। लोगों ने जब वहां मकान बनाए तब किसी ने भी बिजली विभाग से अनुमति (Permission) नहीं ली। विभाग के अधिकारियों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।


high tension line death Jabalpur vijay nagar Current action Vijay Nagar Police Station private hospital Professor Colony Case Fear