मुरैना: दुर्ग एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड कर रही मशक्कत

author-image
एडिट
New Update
मुरैना: दुर्ग एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड कर रही मशक्कत

मुरैना. मुरैना (Morena) के पास दिल्ली (Delhi) से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) जा रही दुर्ग एक्सप्रेस (Durg Express) में शुक्रवार को आग (fire) लग गई। ट्रेन की 2 बोगियों (bogie) में आग लगी थी। देखते ही देखते चार बोगियों में धुआं भर गया। मध्य प्रदेश के मुरैना में हेतमपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया है। वहां आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। खबर मिलते ही पुलिस, प्रशासन, रेलवे सहित दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। अभी तक घटना में किसी भी तरह की जनहानि (loss of life) की सूचना नहीं है।

कोई जनहानि नहीं हुई

जानकारी के मुताबिक आग ट्रेन 20848 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस में लगी है।उधमपुर से दुर्ग जा रही दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस के करीब 4 एसी कोचों में दोपहर तीन बजे के करीब हेतमपुर के पास आग लग गई। इसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया। हालांकि जल्दी ही इन कोचों को अन्य कोचों से अलग कर दिया गया। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। चारों डिब्बों से लपटें निकलने लगीं। लपटे उठते देख पैसेंजर्स (passengers) में हड़कंप मच गया। अच्छी बात यह रही कि सभी यात्री समय रहते ट्रेन से बाहर निकल गए। इसलिए अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।ट्रेन में शॉर्ट सर्किट (short circuit) होने की आशंका जताई जा रही है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Morena fire SHORT CIRCUIT train accident Passengers loss of life bogie durg express train fire Delhi Chhattisgarh