शेख रेहान, Khandwa. खंडवा में पर्यटन और संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया। मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि धर्म और संस्कार की कट्टरता सीखना हो तो मुसलमानों को अपना आदर्श बना लो। उन्होंने कहा कि हिंदू माता-बहनों को भी अपने बच्चों को धार्मिक संस्कार इसी कट्टरता के साथ देना चाहिए। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि कट्टरता की नहीं बल्कि अनुशासन की बात कही है।
— TheSootr (@TheSootr) May 18, 2022
'संस्कारों के मामले में मुसलमानों को आदर्श बनाना चाहिए'
मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि मुसलमान तय समय पर टोपी उठाकर नमाज करने पहुंच जाते हैं। जबकि हिंदुओं को मंदिर बनाने का तो शौक है, लेकिन मंदिर जाने का शौक नहीं। संस्कारों के मामले में मुसलमानों को आदर्श बनाना चाहिए।
'कट्टरता से जोड़कर गलत न लें, मुसलमानों का अनुशासन है'
बयान का वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री ऊषा ठाकुर ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि इसे कट्टरता से जोड़कर गलत संदर्भ में ले जा रहे हैं जबकि ये मुसलमानों का अनुशासन है। मैं इतना कहना चाह रही हूं कि उनसे प्रेरणा पाकर हर मत पंथ के लोग अनुशासन हो जाएं।