GWALIOR: गांधी प्राणी उद्यान में नर शावक की हुई शल्य क्रिया,नर शावक की पेट मे उभरी गठान का किया ऑपरेशन

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: गांधी प्राणी उद्यान में नर शावक की हुई शल्य क्रिया,नर शावक की पेट मे उभरी गठान का किया ऑपरेशन

GWALIOR News.  नर शावक रुद्र की पेट मे उभरी गठान का अंततः विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम ने ऑपरेशन कर दिया । हालांकि उसे अभी अपने जुड़वा भाई से दूर ही रहना पड़ेगा।





सफेद टाइगर मीरा के है शावक



 माह सितम्बर-2021 में प्राणी उद्यान में संरक्षित मादा सफेद टाईगर मीरा द्वारा दो शावकों को जन्म दिया गया था जिसमें से एक नर शावक (रूद्र) के पेट के नीचे की तरफ एक उभरी हुई गठान दिखाई दे रही थी जिसको प्रथम दृष्टया पशु चिकित्सकों द्वारा परीक्षण करने पर सम्भावना व्यक्त की गई है कि उक्त उभार हर्नीया का हो सकता है ।जिस कारण शिशु शावक को उम्र के साथ बड़े होने पर उक्त उभार ओर भी बढ़ने की सम्भावना थी इस कारण वरिष्ठ पशु चिकित्सकों के परामर्श अनुसार उक्त शिशु का ऑपरेशन किये जाने की सहमति दी गई।







जबलपुर से आई टीम





यह जानकारी जू क्यूरेटर  गौरव परिहार ने देते हुए बताया कि उक्त शावक के स्वास्थ्य परीक्षण एवं शल्यक्रिया हेतु एक दल गठित किया गया जिसमें पशु चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर के शल्यक्रिया विशेषज्ञ डाॅ. रणधीर सिंह चैहान (सहायक प्रधायापक, पशु चिकित्सा महाविद्यालय, जबलपुर) मुकुन्दपुर व्हाईट टाईगर सफारी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राजेश तोमर, रीवा वेटरीनरी काॅलेज के प्रोफेसर डाॅ. पी.डी.एस. रघुवंषी, सहायक प्रध्यापक रीवा काॅलेज पेथाॅलाॅजी विभाग के डाॅ. शैलेन्द्र सिंह एवं गांधी प्राणी उद्यान के प्रभारी डाॅ. उपेन्द्र यादव द्वारा उक्त शिशु  का आज सफल आॅपरेशन किया गया। शल्यक्रिया पश्चात् शिशु स्वस्थ्य है जिसको आईशोलेशन में रखा गया है सफल शल्यक्रिया किये जाने पर नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल द्वारा पशु चिकित्सकों की टीम को बधाई दी गई।



परीक्षण testing डॉक्टर्स Doctor Operation ऑपरेशन विशेषज्ञ Cubs Experts Zoological Park शावक प्राणी उद्यान चिकित्सक