खंडवा में वन मंत्री गैस एजेंसी के प्रबंधक ने किया 16.21 लाख रुपये का गबन,  420 का प्रकरण दर्ज

author-image
Rehan Shekh
एडिट
New Update
खंडवा में वन मंत्री गैस एजेंसी के प्रबंधक ने किया 16.21 लाख रुपये का गबन,  420 का प्रकरण दर्ज

Khandwa. खंडवा में वन मंत्री विजय शाह की दिव्यशक्ति गैस एजेंसी में प्रबंधक ने लाखों रुपये की चपत लगा दी। प्रबंधक पर आरोप है कि उसने 16.21 लाख रुपये का गबन किया। कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपित प्रबंधक को गिरफ्तार कर आगे जांच के लिए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। दिव्यशक्ति गैस एजेंसी में आपरेटर सुभाष केसनिया निवासी बाम्बे बाजार कहारवाडी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि,  बिन्शू भालेराव प्रबंधक दिव्यशक्ति गैस एजेंसी माली कुआं के पास में प्रबंधक के पद पर था। आरोपी ने छलपूर्वक अमानत में खयानत कर एजेंसी के खातो में कूटरचना कर षडयंत्रपूर्वक गैस एजेंसी की राशि का गबन किया। राम नगर निवासी बिंसु 1999 से दिव्यशक्ति गैस एजेंसी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है।



फर्जी तरीके से केसबुक में एंट्री



आरोपी ने एक अप्रैल 2020 से सेल्स ऑफिसर के नाम पर उधार व वसूली, गैस चूल्हों एवं रेगुलेटर का बिना लिखापढ़ी के विक्रय, फर्जी तरीके से केसबुक में एंट्री कर 16 लाख 21 हजार 672 रूपये की धोखाधड़ी कर गबन किया है। इस फर्जीवाड़े के बारे में ऑडिट रिपोर्ट प्राप्त होने पर प्राफिट एण्ड लांस एकाउंट व बैलेश शीट, केशबुक खातों को देखने पर पता चला। सीएसपी पूनमचंद यादव ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने आरोपी बिंसु भालेराव पर अमानत में खयानत करने का आरोप में मामला दर्ज कर लिया है । आरोपी पर धारा 409, 420 में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। बता दें कि दिव्यशक्ति गैस एजेंसी मे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह की बहु के नाम से है। इसके प्रबंधक बिन्शू भालेराव पर आरोप है कि उसने 16.21 लाख रुपये का गबन किया। पूरे मामले की पुलिस जांच में जुट गई। वही आरोपी को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है।


Forest Minister Vijay Shah Forest Minister gas agency Khandwa Divyashakti Gas Agency Khandwa वन मंत्री विजय शाह न्यूज वन मंत्री गैस की एजेंसी में गबन दिव्यशक्ति गैस एजेंसी खंडवा