ईमानदारी की कद्र: पंचायत सचिव को काम का इनाम, ट्रांसफर हुआ तो ‘बारात’ निकाली 

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
ईमानदारी की कद्र: पंचायत सचिव को काम का इनाम, ट्रांसफर हुआ तो ‘बारात’ निकाली 


आमतौर पर पंचायतों में भ्रष्टाचार की खबरें आती रहती हैं। लेकिन मंदसौर के गरोठ में ईमानदारी का एक पंचायत सचिव को जबदस्त इनाम मिला। ईमानदार और अपने काम के प्रति समर्पित पंचायत सचिव के ट्रांसफर होने पर लोगों ने शानदार विदाई दी। पंचायत सचिव नंदलाल व्यास के ट्रांसफर पर लोगों ने उन्हें शाही अंदाज में घोड़ी पर बैठाया और बाकायदा ढोल-ढमाके बजाकर गांवभर में घुमाया। 



ट्रांसफर हुआ तो खुशी में निकाली बारात: मंदसौर जिले के गरोठ जनपद के खारखेड़ा ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव नंदलाल व्यास 10 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे थे। गांव वाले उनके काम से काफी खुश थे। जब उनका ट्रांसफर दूसरी पंचायत में किया गया तो गांववालों ने  घोड़ी पर बिठाकर ढ़ोल-धमाकों के साथ बारात निकालकर उनको विदाई दी।



नंदलाल की ईमानदारी ही उनकी खूबी थी: ग्रामिणों ने फूल माला और  श्रीफल भेंट कर नंदलाल को बधाई दी। इस दौरान कई लोग इमोशनल भी हो गए। नंदलाल की तारीफ में लोगों ने कहा उनका व्यवहार ही उनकी खूबी है। उन्होंने लोगों की हर संभव मदद की। जो भी उनके पास काम के लिए आया उसे कभी निराश नहीं किया। जो लोग पंचायत तक नहीं आ सकते थे उनके घर जाकर भी मदद करने से नहीं चूके।


भ्रष्टाचार reward ईमानदारी Mandsaur villager BARAT नंदलाल व्यास काम का इनाम खारखेड़ा बारात kharkheda ट्रांसफर पंचायत सचिव Panchayat Secretary