मंदसौर में नाव पलटने से 7 लोग डूबे, 4 महिलाओं के शव मिले, 2 की जान बची, एक की तलाश जारी

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
मंदसौर में नाव पलटने से 7 लोग डूबे, 4 महिलाओं के शव मिले, 2 की जान बची, एक की तलाश जारी

कमलेश सारडा, MANDSAUR. मध्य प्रदेश के मंदसौर में चंबल नदी में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक नाव पलटने से सात लोग डूब गए। इनमें से अब तक चार के शव मिल चुके हैं। वहीं दो लोगों को बचा लिया गया है, जबकि एक की तलाश की जा रही है। घटना शामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तोलाखेड़ी की है। महिलाएं मजदूरी करके घर लौट रही थीं। शामगढ़ पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर रेस्क्यू के लिए रवाना हो गया है। हादसा 16 अक्टूबर की शाम गांधीसागर बांध के बैक वॉटर में हुआ।



कलेक्टर ने ये कहा



मंदसौर के कलेक्टर गौतम सिंह ने बताया कि शामगढ़ तहसील के गांव तोलाखेड़ी में गांधी सागर बेक वाटर क्षेत्र में गांव वाले खेती करते हैं। खेती-बाड़ी करने के लिए गांव वाले नाव का प्रयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि आवागमन के दौरान गांधी सागर बेक वाटर क्षेत्र में 7 लोग डूब गए। दो लोगों को तत्काल मौके पर बचा लिया गया। चार महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं। शामगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेज दिया गया है।



हादसे की शिकार हुईं महिलाएं-




  • धापू बाई (41) पति गोपाल


  • रसाल बाई (40) पति राधेश्याम

  • राधा बाई (18) पिता मांगीलाल

  • मधु पति (19) कान्हा गायरी

  • प्रेम बाई पति बालू राम गाडरी



  • मंत्री भोपाल से पहुंचे मौके पर



     तैरकर किनारे पर पहुंची लड़की रानू पिता रामनारायण गायरी नाव डूबने की बात बता रही है। जबकि ग्रामीणों के मुताबिक डूबने वाले लोग नदी को पैदल ही पार कर रहे थे। मंत्री हरदीपसिंह डंग भोपाल से मौके पर पहुचे। घटना स्थल पर एडीशनल एसपी महेंद्र तारनेकर , एसडीएम रविंद्र परमार, शामगढ़ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति, पार्षद बंटी अश्क, पार्षद प्रतिनिधि और युवा कांग्रेस अध्यक्ष पवन पांडेय, रितिक पटेल, पत्रकार विजय जोशी, तैराक रोशन पंजाबी  ग्रामीणजनों के साथ मौजुद थे।  


    Five women drowned in Mandsaur MP News शामगढ़ के तोलाखेड़ी में हुआ हादसा चंबल नदी में डूबी नाव मंदसौर में पांच महिलाओं की डूबने से मौत एमपी न्यूज Shamgarh accident happened in Tolakhedi boat drowned in Chambal river