संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में केक्स एंड क्राफ्ट के मालिक मनीष लुल्ला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने पलासिया थाना क्षेत्र के मनोरमागंज में अपने फ्लैट पर सुसाइड किया। परिजन उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरो ने मनीष लुल्ला को मृत घोषित कर दिया। मनीष लुल्ला डेली कॉलेज के बोर्ड मेंबर धीरज लुल्ला के भाई थे। फिलहाल आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। मनीष लुल्ला की केक्स एंड क्राफ्ट की इंदौर में 6 से ज्यादा ब्रांच थी। पुलिस ने मनीष लुल्ला के फ्लैट को सील कर दिया है और जांच कर रही है।
2013 में हुई थी केक्स एंड क्राफ्ट की शुरुआत
मनीष लुल्ला ने 2013 में इंदौर में केक्स एंड क्राफ्ट की पहली ब्रांच खोली थी। इसका उद्देश्य ग्राहकों तक ताजा बेकरी उत्पाद पहुंचाना था। इंदौर में मनीष लुल्ला की केक्स एंड क्राफ्ट की 6 से ज्यादा ब्रांच हैं। मध्यप्रदेश के दूसरे शहरों में भी इसकी ब्रांच हैं। केक्स एंड क्राफ्ट को ग्राहकों की डिमांड पर अलग-अलग तरीके के यूनीक और स्पेशल केक बनाने के लिए जाना जाता है। इसमें थ्रीडी केक, फोटो केक, शेप केक आदि शामिल हैं।
मनीष ने इंदौर के डेली कॉलेज से की थी पढ़ाई
केक्स एंड क्राफ्ट के मालिक मनीष लुल्ला ने इंदौर के डेली कॉलेज से पढ़ाई की थी। उन्होंने MBA की डिग्री हासिल की थी। मनीष लुल्ला के भाई धीरज लुल्ला डेली कॉलेज के बोर्ड मेंबर हैं।