भोपाल. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ का दोबारा सीएम बनना तय माना जा रहा है। ऐसे में बीजेपी की जीत के बाद मशहूर शायर मुन्नवर राणा का UP छोड़ने वाला बयान एक बाद फिर चर्चा में आ गया है। चुनाव से पहले मुनव्वर राणा ने कहा था कि अगर योगी दोबारा CM बनेंगे, तो मैं UP छोड़ दूंगा। वहीं शायर राणा के इस बयान पर भोपाल के मशहूर शायर मंजर भोपाली ने तंज कसते हुए कहा है- ‘मुनव्वर अपनी बात पर अमल करें। वरना, उनकी शायरी भी झूठी, वो भी झूठे। पब्लिक तो यही पूछेगी कि आपने कहा था, आपसे किसी ने सवाल तो किया नहीं था कि आप UP छोड़ेंगे या नहीं।’ इसके साथ ही मंजर भोपाली आगे बोले कि मेरे फार्म हाउस के दरवाजे आपके लिए खुले हैं।
मंजर ने मुनव्वर के लिए ये कहा: शायर मंजर भोपाली ने ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी है, उन्होंने लिखा है कि शायरों-कलमकारों को इस तरह के बयानों से बचना चाहिए। साहित्यकार राजनीति करने लगेंगे तो नुकसान होगा। उर्दू की अपेक्षा हिंदी पट्टी से राणा को ज्यादा सम्मान मिला है। शायर भले ही वे उर्दू के हैं, लेकिन उल्टे-सीधे बयान देकर उन्होंने सम्मान खत्म कर लिया है।
ये कहा था मुनव्वर राना ने: गौरतलब है कि यूपी चुनाव से पहले मुनव्वर राना एक बयान काफी चर्चित रहा था। मुनव्वर राना ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा था कि अगर यूपी में दोबारा योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनते हैं तो यह प्रदेश छोड़कर दिल्ली-कोलकाता चला जाऊंगा। उन्होंने कहा था कि मेरे पिता ने पाकिस्तान जाना मंजूर नहीं किया, लेकिन मुझे यह शहर, प्रदेश और अपनी मिट्टी छोड़नी पड़ी थी।
बुरी तरह चुनाव हारी हैं मुनव्वर की बेटी: मुनव्वर राना की बेटी उरुसा राना ने यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ा था। वह कांग्रेस की उम्मीदवार थीं। उन्होंने उन्नाव जिले की पुरवा सीट से दावेदारी पेश की थी। लेकिन चुनाव में उनकी हालत बेहद खस्ता रही थी। उरुसा को यहां से हार का सामना करना पड़ा था। उरुसा को केवल 1878 वोट मिले थे, जबकि इस सीट पर भाजपा के अनिल कुमार सिंह ने जीत हासिल की थी।