विनोद पातरिया, BETUL. घोड़ाडोंगरी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को अपना काम का मकान तो मिल गया लेकिन मकान तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं होने एवं बिजली कलेक्शन नहीं होने के कारण अब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पिछले 5 सालों से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि शिकायत के बाद भी के उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका जिसके कारण लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है। प्रधानमंत्री आवास योजना इन लोगों के लिए मुसीबत बन गई। प्रधानमंत्री योजना का लाभ लेने वाले लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाली छोटेलाल कहार ने बताया कि नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के वार्ड क्रमांक 6 में 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला था।
जंगल में बना दिए गए मकान
इसके तहत ग्राम पंचायत घोड़ाडोंगरी वर्तमान में नगर परिषद घोड़ाडोंगरी द्वारा जंगल में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाकर दे दिया गया। आवास तक पहुंचने के लिए अब तक ना सड़क की व्यवस्था की गई है ना ही बिजली कनेक्शन की जिसके कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण अंधेरे में रहने को मजबूर है। इससे अच्छा तो हम पहले भी किराए के मकान में ठीक थे। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर हमने मुसीबत ले ली। शकरिया बाई ने बताया योजना के तहत मकान तो मिल गया लेकिन 5 सालों से बिजली कनेक्शन नहीं मिला है। अंधेरे में रहने को मजबूर में है दिए जलाते जलाते एक दिन मेरे पति भी जल गए। गीता बाई सहारे ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जंगल में मकान तो दे दिया गया, लेकिन शौचालय के लिए पैसे नहीं दिए गए। जहां भी शिकायत करने जाते हैं हमें भगा दिया जाता है। प्रमिला राजपूत ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जमीन और मकान दिया गया, लेकिन सड़क और बिजली और पानी नहीं दिया गया 5 सालों से हर जगह शिकायत कर रहे हैं, कोई नहीं सुन रहा। अंधेरे में कीड़े मकोड़े का डर लगा रहता है।शिकायत करने जाते हैं अधिकारी भगा देते हैं।
सड़क के लिए प्रस्ताव लिया है
वहीं नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के उपाध्यक्ष सोनू खनूजा ने बताया कि नगर के वार्ड क्रमांक 6 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों तक सड़क बनाने के लिए प्रस्ताव लिया गया है। पानी की व्यवस्था कर दी गई है। बिजली के पोल लगाने के लिए जल्दी प्रयास किए जाएंगे।