भिंड. ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन से गांजे की तस्करी (Marijuana Smuggling For Amazon) का खुलासा हुआ है। आंध्रप्रदेश से कड़ी पत्ते के टैग से गांजे की डिलेवरी की जाती थी। इस माल की ऑनलाइन सप्लाई (Marijuana Online Smuggling) ग्वालियर, कोटा, भोपाल, आगरा जिलों में होती थी। इस तरह से अभी तक 1 टन गांजे की तस्करी की गई है। पुलिस के मुताबिक, तस्करी का 66 फीसदी हिस्सा अमेजन को जाता था। इस तरह 1 करोड़ 10 लाख रुपए की तस्करी की गई है। वहीं, भिंड पुलिस ने इस मामले में छापेमारी की। यहां पुलिस ने दो आरोपियों से 20 किलो गांजा बरामद किया है।
बाबू टैक्स नाम का फर्म बनाया
पुलिस को आरोपी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने babu tax नाम की फर्म बनाकर विशाखापट्टनम की कंपनी अमेजन पर सेलर के रूप में दर्ज कराई गई थी। जिसके माध्यम से विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश से अमेजन ऑनलाइन के माध्यम से लगातार मैरियुआना की तस्करी की जा रही थी। इस मामले का मध्यप्रदेश से कनेक्शन सामने आया तो 13 नवंबर को भिंड पुलिस (Bhind Police) ने छापेमारी की। पुलिस ने आजाद नगर, ग्वालियर से सूरज पवैया को गिरफ्तार किया है। जबकि गोहद चौराहे से दूसरे आरोपी पिंटू तोमर को गिरफ्तार किया है।
छापेमारी में जब्त सामान
1. अमेजन पैकिंग की काली पॉलीथीन
2. पैकिंग के लिए लेवलिंग टैप
3. 20 किलो गांजा
4. खाली डिब्बे जिस पर अमेजन वाली काली पॉलीथीन लगी होकर उसके चारों तरफ अमेजन वाली टेप लगी हुई है।
संदिग्ध पर नजर रखने के बाद कार्रवाई
पुलिस को अमेजन द्वारा गांजे की डिलेवरी की सूचना मिली थी जिसके आधार पर भिंड एसपी ने साइबर सेल की टीम को इस की जिम्मेदारी देते हुए मामले में संदिग्ध आरोपी ग्वालियर मुरार निवासी सूरज पवैया पर नजर रखने के निर्देश दिए थे, जिस पर सतत निगरानी रखी जा रही थी, वहीं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने गोहद एसडीओपी समेत साइबर सेल और अन्य पुलिस अधिकारियों को उसे पकड़ने के लिए निर्देशित किया। जिसमें गोहद थाना प्रभारी और साइबर सेल ने मिलकर आरोपी सूरज पवैया को भिण्ड- ग्वालियर हाइवे रोड पर गोविंद ढाबे के पास पकड़ा, साथ ही गोविंद धावा के संचालक बृजेंद्र तोमर को भी हिरासत में लिया है।