MP: दलित से शादी करने पर अपनों का सितम, लड़की के बाल काटे, नर्मदा में शुद्धिकरण

author-image
एडिट
New Update
MP: दलित से शादी करने पर अपनों का सितम, लड़की के बाल काटे, नर्मदा में शुद्धिकरण

बैतूल. जिले के चोपना थाना की एक युवती को दलित जाति के लड़के से प्रेम विवाह (Love Marriage) करना भारी पड़ गया। लव मैरिज से नाराज पिता और उनके साथ कुछ लोगों ने युवती पर सितम ढाया है। युवती ने आरोप लगाया कि उसका नर्मदा नदी (Narmada River) में जबरन शुद्धिकरण (purification) किया गया। साथ ही उसके बाल काट दिए गए। शुक्रवार को युवती ने अपने पति के साथ बैतूल (Betul) पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

आर्य समाज के रीति रिवाजों से की थी शादी

इस मामले को लेकर महिला सेल की प्रभारी DSP पल्लवी गौर का कहना है कि युवती अभी उनसे नहीं मिल सकी है। वे मामले को दिखवा रही हैं। युवती यादव जाति की है। 24 साल की पीड़िता ने बताया कि 11 मार्च 2020 को बैतूल के टिकारी इलाके में रहने वाले 27 साल के दलित युवक (Dalit youth) से आर्य समाज (Arya Samaj) के रीति रिवाज से लव मैरिज की थी। शादी के बाद परिवार ने पुलिस की मदद से उसे ससुराल से वापस बुला लिया। इसके बाद उसे राजगढ़ में पढ़ने भेज दिया। अभी वह हॉस्टल में रह रही है। 28 अक्टूबर को वह हॉस्टल से भागकर पति के पास बैतूल पहुंची।

पुलिस से लगाई मदद की गुहार

युवती ने कहा कि मेरे परिवार के सदस्य लगातार मुझे तथा अमित के परिवार को डरा धमका रहे हैं। युवती ने बताया कि वह राजगढ़ में होस्टल में रह रही थी और 28 अक्टूबर को ससुराल पहुंची। उसने पुलिस से मांग की है कि मेरे पिता धीरज यादव पिता बाबूलाल यादव, राधेलाल यादव पिता बाबूलाल यादव , महेश यादव पिता रामप्रसाद यादव , मधु उर्फ मदन यादव पिता स्व हल्लू यादव के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए और मेरे पति के परिवार को सुरक्षा दें। 

इस संबंध में महिला सेल प्रभारी डीएसपी पल्लवी गौर ने बताया कि वे इस संबंध में जानकारी ले रही हैं। जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी। जिस पर थाने के तीन पुलिसकर्मी उसे जबरदस्ती ससुराल से चोपना थाने ले आए। जहां उससे कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाकर मायके छुड़वा दिया। शादी के बाद उसने एसपी, थाना प्रभारी कोतवाली बैतूल को परिवारवालों के खिलाफ एक लिखित आवेदन दिया था, लेकिन आवेदन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Dalit youth purification Love marriage Arya Samaj Threat Betul