BHIND : भिंड में कॉलेज परीक्षा के दौरान खुलेआम हो रही सामूहिक नकल, लहार के सरकारी कॉलेज का वीडियो हुआ वायरल

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
BHIND : भिंड में कॉलेज परीक्षा के दौरान खुलेआम हो रही सामूहिक नकल, लहार के सरकारी कॉलेज का वीडियो हुआ वायरल

सुनील शर्मा, BHIND. इन दिनों कॉलेज में परीक्षाएं हो रही हैं। परीक्षा केंद्र (exam center) से सामूहिक नकल (Mass Copying) का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो (viral video) लहार शासकीय महाविद्यालय (Lahar Government College) का बताया जा रहा है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एग्जाम दे रहे स्टूडेंट गाइड और पर्चियां पास में रखकर नकल करते दिख रहे हैं। 



ये है पूरा मामला



खास बात ये है कि नकल का पूरा मामला एग्जामिनेशन हॉल में ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों की मौजूदगी में हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ परीक्षार्थी नकल की चिट से पेपर हल करते दिख रहे हैं। वहीं कुछ छात्र सीधे तौर पर नकल के लिए गाइड लिए बैठे हैं। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो बीए की परीक्षा के दौरान का है।



वार्षिक परीक्षा का वीडियो वायरल



कॉलेज की वार्षिक परीक्षा सुबह की शिफ्ट में हो रही थी। दरअसल जीवाजी यूनिवर्सिटी बीए और बीएससी की परीक्षा करवा रही है, इसी परीक्षा के दौराना का ये वीडियो बताया जा रहा है। हालांकि द सूत्र इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।


एमपी Jiwaji University Viral Video वायरल वीडियो जीवाजी यूनिवर्सिटी Examination Center Mass Copying Lahar Government College परीक्षा केंद्र सामूहिक नकल लहार शासकीय महाविद्यालय