बप्पा का विसर्जन:15 जगहों पर होगा सामूहिक विसर्जन, पूरी तैयारी के साथ हैं प्रशासन

author-image
एडिट
New Update
बप्पा का विसर्जन:15 जगहों पर होगा सामूहिक विसर्जन, पूरी तैयारी के साथ हैं प्रशासन

आज अनंत चतुर्थी हैं। बप्पा के जाने का दिन भी आ गया है।10 दिनों वाले इस त्योहार (Festival) की वजह से देशभर में धूमधाम रहती है। बप्पा के विसर्जन के लिए जिला प्रशासन ने कई सारी तैयारियां (preparation) की है। 2019 में विसर्जन के दौरान 11 लोगों की मौत (death) हो गई थी। इसे घटना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने तैयारी की है।

2019 में 11 लोगों की मौत हो गई थी

बता दें कि 2019 में विसर्जन के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी। खटलापुर घाट पर डूबने (drown) की वजह से 18 लोग (people)डूब गए थे, जिनमें से 11 का शव (dead body) बरामद किया गया था। इस घटना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इस साल जुलूस और चल समारोह पर रोक लगा दी। इस बार प्रदेश में 15 जगह (places) पर सामूहिक विसर्जन किया जाएगा। बड़ी मूर्ति को विसर्जित करने के लिए 10 जगहों को चयन किया गया। 22 गाड़ियों (cars) से मूर्तियां घाटों पर ले जाई जाएगी। शहर में इस साल 800 से ज्यादा पंडाल लगाए गए हैं।

यहां लगेंगे निगम के स्टॉल

लालघाटी चौराहा, गांधी नगर,करोंद चौराहा,भवानी चौक (पीर गेट मंदिर) नादरा बस स्टैंड, 5 नंबर स्टॉप पेट्रोल पंप के पास, शाहपुरा चौराहा झील, सर्व-धर्म चौराहा, आशिमा मॉल,अवधपुरी चौराहा,आनंद नगर चौराहा,अयोध्या बायपास मिनाल चौराहा,प्रभात चौराहा पुलिस कंट्रोल रूम यातायात पार्क के सामने बावड़ियाकलां

इन बातों का रखे ध्यान

मूर्तियों के विसर्जन में आयोजन समिति के 10 लोग (people ) ही शामिल हो सकेंगे। इस नियम का पालन करेंगे। वरना कार्रवाई हो सकती है।निर्धारित स्थानों पर ही मूर्ति विसर्जन करें।ऐसे स्थानों पर मूर्तियों को न ले जाए, जहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। खास तौर पर जंगली इलाकों में कतई न जाए। हो सके तो निगम द्वारा निर्धारित स्थान पर ही मूर्तियों को लेकर जाएं। निगम सामूहिक रूप से विसर्जन करेगा।

आज का शुभ मुहूर्त

सुबह 7: 40- 12:15, दोपहर में 1:46-  3:18  और शाम में 6:21 से लेकर 10:46 रात में 1:43 से लेकर 3:21 हैं।

Bhopal Ganesh Chaturthi