इंडस्ट्रीयल एरिया की शू फैक्ट्री में भीषण आग ,चारों तरफ धुंआ ही धुंआ ,एयरफोर्स से भी टीम बुलाई गयी, करोड़ों का नुकसान

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
इंडस्ट्रीयल एरिया की शू फैक्ट्री में भीषण आग ,चारों  तरफ धुंआ ही धुंआ ,एयरफोर्स से भी टीम बुलाई गयी, करोड़ों का नुकसान

GWALIOR.ग्वालियर के ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया तानसेन नगर में स्थित एक शू फैक्ट्री में लगी भीषण आग में बड़े नुकसान की आशंका है । हालांकि अभी तक इसमें किसी जनहानि की खबर नही है लेकिन फिर भी यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि इसके भीतर तो कोई नहीं फंसा है। आग इतनी भयंकर है कि इसका धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा है। फायरब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुईं है और कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। आग के लगातार फैलने से परेशान प्रशासन ने एयरफोर्स की टीम को भी बुलाया है। घटना उप नगर स्थित तलवार साहब का बाड़ा ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया तानसेन नगर स्थित प्रियंका पॉलिमर्स नामक फैक्ट्री में आज अचानक आग लग गई । फैक्ट्री से अचानक उठा धुआं एकदम बढ़ने लगा और धीरे धीरे आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया । यह केमिकल फैक्ट्री में जूतों और उससे सम्बंधित रो मटेरियल का निर्माण किया जाता है।



एक महिला को रेस्क्यू कर निकाला



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही आग फैली और धुंआ ने फैक्ट्री को अपने कब्जे में लेना शुरू किया वैसे ही अंदर काम करने वाले वर्करों में भगदड़ मच गई। सभी लोग बाहर आ गए लेकिन तभी किसी ने बताया कि एक महिला कर्मचारी अंदर ही रह गयी है तो कुछ लोगो ने अपनी जान जोखिम में डालकर उसे बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं जब उन्हें बताया गया तो फायरकर्मियों ने अंदर जाकर महिला को अपने कब्जे में लिए और सकुशल उसे रेस्क्यू करके वापिस लाये।



ऊर्जा मंत्री भी मौके पर पहुंचे



घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और एसपी अमित सांघी मौके पर पहुंच गए । थोड़ी देर बाद क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी घटनास्थल पर पहुंच गए। ये कई घंटे से मौके पर ही डंटे हुए हैं। 



करोड़ों के नुकसान की आशंका



हालांकि अभी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है क्योंकि फैक्ट्री पॉली वूल का काम होता है जो कि ज्वलनशील होता है। इस वजह से सब जगह धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है और आसपास रहने वाले लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इस अग्निकांड में भले ही कोई जनहानि नहीं हुई हो लेकिन इसमें करोड़ों रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 



एसपी ने  कहा  एयर फोर्स टीम को बुलाया 



मौके पर पहुंचे एसपी अमित सांघी ने बताया कि नगर निगम और एनडीआरएफ की टीमें आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रही हैं और पहली कोशिश है कि आग पर काबू आया जाए क्योंकि आसपास और भी फैक्ट्रियां हैं। इन तक आग न पहुंचे इसके लिए पोरे प्रास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम की सभी फायर ब्रिगेड गाड़ियां यहाँ लगीं है ,भिंड के मालनपुर औद्योगिक केंद्र के फायर स्टेशन से भी गाड़ियां पहुँच रहीं है ,एनडीआरएफ की टीम काम में जुटी हैं और हमने एयरफोर्स के अफसरों को भी कॉल किया है और उनकी भी टीम पहुँच रही है। 



कलेक्टर बोले - कोई जनहानि नहीं



मौके पर पहुंचे कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि फिलहाल इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।  एक महिला आग में अंदर  फंसी थी उसे भी सुरक्षित  निकाल लिया गया है इस दौरान उसे मामूली चोट लगी है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण और नुकसान का अंदाजा अभी नहीं लगाया जा सकता यह सब आग बुझने के बाद जांच में ही पता चलेगा ,अभी प्राथमिकता सिर्फ आग बुझाने की है। 



मेयर बोली ,आग भीषण जल्द काबू पाना जरूरी 



आग लगने की सूचना मिलने पर मेयर डॉ शोभा सिकरवार भी मौके पर पहुँच गयी और उन्होंने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही नगर निगम की टीमें और सारी फायर गाड़ियां मौके पर पहुँच गयीं थी और लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहीं है।  खुसी की बात ये कि इस भीषण आग में कोई जनहानि नहीं हुई है और सभी वर्कर सुरक्षित हैं। 






Fire in Gwalior ग्वालियर में आग Fire broke out in Shoe Factory Birla Nagar Industrial Area Priyanka Polymers Massive fire broke out in Shoe Factory शू फैक्ट्री में भड़की आग बिरला नगर इंडस्ट्रियल एरिया प्रियंका पॉलिमर्स शू फैक्टी में भड़की भीषण आग