Jabalpur: जबलपुर के औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में रविवार-सोमवार दरमियानी रात एक बंद पड़ी फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। ट्रांसफार्मर मैन्यूफैक्चरिंग की इस फैक्ट्री में जब आग लगने की सूचना मिली तो दमकल गाड़ियों ने मोर्चा संभाला और अनेक कठिनाइयों के बावजूद आग पर घण्टों की मेहनत के बाद काबू पाया। इस मुश्किल काम में दमकल के 6 वाहन मुस्तैदी से जूझते रहे। इस अग्निकाण्ड में फैक्ट्री में रखे ट्रांसफार्मर और हजारों लीटर ऑयल जलकर खाक हो गया, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।
बम की तरह फूटे ऑयल के ड्रम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फैक्ट्री में लगी आग ऑयल के कारण लगातार बढ़ती जा रही थी वहीं ऑयल से भरे ड्रमों के धमाकों के साथ फूटने से इलाके में दहशत फैल गई। करीब 150 फुट तक आग की लपटें इसकी भयावहता का प्रमाण रहे। यह फैक्ट्री किसी राजू अग्रवाल नाम के व्यापारी की बताई जा रही है जिसे घटना की सूचना दी गई।
फैक्ट्री की तोड़ी दीवार, अन्य फैक्ट्रियों से लिया पानी
आग के दौरान दमकल कर्मियों को फैक्ट्री के अंदर दाखिल होने में ही कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। रास्ता न मिलने पर क्रेन की मदद से फैक्ट्री की बाउण्ड्री वॉल को तोड़ दिया गया। जिसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ। वहीं अन्य फैक्ट्रियों ने भी खाली होने वाले दमकल वाहनों को दोबारा भरने पानी की व्यवस्था की ताकि उन्हें पानी लेने फेरे न लगाने पड़ें।