द सूत्र का कैंपेन: कलियासोत नदी से मेडिकल वेस्ट, पूजा सामग्री निकाली, लोगों से अपील

author-image
एडिट
New Update
द सूत्र का कैंपेन: कलियासोत नदी से मेडिकल वेस्ट, पूजा सामग्री निकाली, लोगों से अपील

भोपाल. मीडिया हाउस द सूत्र (The Sootr) भोपाल की इकलौती नदी कलियासोत को बचाने के लिए मुहिम (Campaign) चला रहा है। इसी के तहत रविवार 21 नवंबर को एक बार फिर कलियासोत नदी की सफाई के लिए लोग जुटे। इस बार जगह थी कोलार को जोड़ने वाले कलियासोत पुल के नीचे। यहां लोगों ने प्लॉगिंग (Plogging- कसरत करते हुए कचरा उठाना) की और लोगों से नदी में कचरा ना फेंकने की अपील की। इस दौरान नदी क्षेत्र से बड़ी मात्रा में मेडिकल वेस्ट और पूजा सामग्री निकाली गई। नदी के सफाई अभियान मे महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

ये अभियान रंग लाएगा

एक्टिविस्ट शरद कुमरे ने कलियासोत बचाओ अभियान के लिए द सूत्र का धन्यवाद जताया। कहा कि सभी के सहयोग से कलियासोत नदी को पॉलिथिन-गंदगी मुक्त और विशेष रूप से अतिक्रमण मुक्त करना है। इसके लिए ये हरित सत्याग्रह है। इसमें हम सांकेतिक सत्याग्रह करते हुए श्रमदान करते है। 

कुमरे के मुताबिक, पर्यावरण बचाओ अभियान के जरिए हम लोग लंबे समय से क्लीन-ग्रीन भोपाल (Clean-Green Bhopal) बनाने के लिए जुटे हैं। हम लोग अलग-अलग एरिया में जाकर काम करते हैं। इसका मकसद जिम्मेदारों को संदेश देना है कि नदी को साफ रखे, हरा-भरा रखें, क्योंकि ये हमारी मां है, इसकी इज्जत करें। इस दिशा में द सूत्र जो भी करेगा, उसमें हम हमेशा साथ हैं।

कलियासोत की सफाई removed द सूत्र का कैंपेन मीडिया हाउस भोपाल की इकलौती नदी को बचाने की मुहिम Kaliasot River worship material Media House The Sootr Campaign medical waste लोगों की भागीदारी पूजा सामग्री निकाली मेडिकल वेस्ट