Bhopal. कांग्रेस ने मीडिया विभाग को भंग करने के कुछ घंटे बाद ही पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर से इसका गठन कर दिया है। इसका अध्यक्ष वरिष्ठ नेता केके मिश्रा को बनाया गया है। जबकि अभय दुबे को स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया सेल का नया गठन होने के बाद लगभग सभी पुराने प्रवक्ताओं की मीडिया विभाग में जगह मिली है। सिर्फ सैयद जाफर को जगह नहीं मिली है। बता दें कि जीतू पटवारी ने अध्यक्ष पद से हटने के बाद कांग्रेस मीडिया सेल को भंग कर दिया गया था। जिसके बाद दोबारा गठन कर केके मिश्रा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
जीतू पटवारी ने दिया था इस्तीफा
बता दें कि, जीतू पटवारी को कांग्रेस आलाकमान ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी टीम में शामिल किया गया है। इस टीम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी है। दरअसल, विधायक जीतू पटवारी ने बुधवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ से यह पेशकश की थी एक व्यक्ति एक पद के फॉर्मूले के तहत उन्हें मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद से मुक्त कर किसी अन्य को इसकी जिम्मेदारी दी जाए। इसके बाद गुरुवार को कमलनाथ ने मीडिया सेल को भंग कर दिया था।
सेल में 32 प्रवक्ता बनाए गए
मीडिया विभाग में तीन उपाध्यक्ष भी बनाए गए है। जिसमें संगीता शर्मा, अजय यादव और अब्बास हफीज शामिल है। वहीं भूपेंद्र गुप्ता उपाध्यक्ष (रिसर्च) नरेंद्र सलूजा उपाध्यक्ष, समन्वयक पीसीसी चीफ, विभाग और उपाध्यक्ष (प्रशिक्षण) और 32 प्रदेश प्रवक्ता भी बनाए गए है।