New Update
/sootr/media/post_banners/e95c79c877e22c0d6fc796ce28a1ea56e186b462c01312d9bdeaa8a1723c4520.jpg)
Gwalior। ग्वालियर के मानसिक आरोग्यशाला में अव्यवस्था देख चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई.. यहां न तो सही से पानी की व्यवस्था है औऱ ना ही महिलाओं के नहाने के लिए टॉयलेट का इंतजाम। पीने का पानी, साफ सफाई और अन्य अव्यवस्थाओं के चलते हाउस कीपिंग एजेंसी पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जुर्माना भी लगाया।