Jabalpur: मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधिकारी नदारद, MPSU ने गेट पर चस्पा किया ज्ञापन

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Jabalpur: मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधिकारी नदारद, MPSU ने गेट पर चस्पा किया ज्ञापन

Jabalpur. मेडिकल यूनिवर्सिटी में ज्ञापन सौंपने पहुंचे एमपीएसयू के सदस्यों ने सोमवार को जिम्मेदार अधिकारी के न मिलने पर विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर ज्ञापन चस्पा कर अपना विरोध दर्ज कराया। संगठन बीएएमएस प्रथम वर्ष के पेपर लीक मामले में परीक्षा नियंत्रक और सहायक कुलसचिव पंकज बुधोलिया पर कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलनरत है। 



प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप



एम पी एस यू के अभिषेक पांडये का कहना है की मेडिकल प्रोफेशन नोबल प्रोफेशन की श्रेणी में आता है। उन्होने कहा कि पूर्व मे भी विश्वविद्यालय मे अयोग्य और भ्रष्टाचार मे लिप्त अधिकारियों द्वारा उत्तरपुस्तिका जलाने रिजल्ट आऊट करने मे विश्वविद्यालय एवं संस्कारधानी की छवि पर धूमिल हो चुकी है अब एक बार पुनः शातिराना तरीके से विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बीएएमएस की परीक्षा का पेपर लीक कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया है। 



निलंबन की कार्रवाई की मांग



संगठन ने मांग की है कि विश्वविद्यालय और संस्कारधानी के नाम को कलंकित करने वाले पेपर लीक के मास्टर माइंड अधिकारी परीक्षा नियंत्रक सचिन कुचिया पंकज बुधोलिया एवं निधि श्रीवास्तव को तत्काल निलंबित कर  उच्च स्तरीय जांच कराई जाये साथ ही अनाटॉमी का पेपर भी लीक है उसे भी रद्द किया जाये 


जबलपुर Mpsu पेपर लीक PAPER LEAK मेडिकल यूनिवर्सिटी Jabalpur जबलपुर न्यूज़ Medical University Jabalpur News अनाटॉमी एमपीएसयू