JABALPUR:मेडिकल यूनिवर्सिटी को जल्द मिल सकता है नया वाइस चांसलर, भोपाल में हुए 8 उम्मीदवारों के इंटरव्यू

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:मेडिकल यूनिवर्सिटी को जल्द मिल सकता है नया वाइस चांसलर, भोपाल में हुए 8 उम्मीदवारों के इंटरव्यू

Jabalpur. मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के कुलपति का इंतजार अब जल्द खत्म हो सकता है। दरअसल राजभवन द्वारा कुलपति के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के पद के लिए करीब 30 उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था। सूत्रों के अनुसार इन आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद 16 नाम फाइनल हो गए थे। दूसरे राउंड में इन 16  नामों में से 8 नामों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। जिनका इंटरव्यू भी भोपाल में हो चुका है। इंटरव्यू के बाद 3 उम्मीदवारों का पैनल तैयार होगा जिनमें से एक बतौर कुलपति चयनित किया जाएगा। 





जल्द हो सकती है नाम की घोषणा




उम्मीद की जा रही है कि इस माह के अंत तक नए वाइस चांसलर के नाम का ऐलान हो जाएगा। दरअसल मेडिकल यूनिवर्सिटी में घोटाला उजागर होने के बाद तत्कालीन कुलपति टी एन दुबे ने बीते साल इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से ही यूनिवर्सिटी की कमान प्रशासन के नियंत्रण में सौंप दी गई थी।


जबलपुर मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी medical univercity MU Jabalpur INTERVIEW जबलपुर न्यूज़ Vice Chancellor Jabalpur News वाइस चांसलर कुलपति का इंतजार