JABALPUR:मेडिकल छात्र की याचिका को हाईकोर्ट ने किया निरस्त, धांधली के आरोप लगाते हुए आंसरशीट की दोबारा जांच की थी मांग

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:मेडिकल छात्र की याचिका को हाईकोर्ट ने किया निरस्त, धांधली के आरोप लगाते हुए आंसरशीट की दोबारा जांच की थी मांग

Jabalpur. हाईकोर्ट ने मेडिकल छात्र द्वारा दायर उस याचिका को निरस्त कर दिया है जिसमें मेडिकल साइंस यूनीवर्सिटी पर आंसरशीट की जांच में धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा जांच की मांग की गई थी। चीफ जस्टिस रवि मलिमठ और जस्टिस विशाल मिश्रा की डबल बेंच ने याचिका को निरस्त करने योग्य माना। 



मेडिकल यूनीवर्सिटी की ओर से अधिवक्ता सतीश वर्मा और लावण्या वर्मा ने विश्वविद्यालय पर लगाए आरोपों को अनुचित बताया और दलील दी कि आंसरशीट की जांच ऑनलाइन होती है जिसमें किसी तरह के भौतिक दखल की गुंजाइश नहीं होती। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के न्यायदृष्टांतों का भी हवाला दिया गया था। जिसके बाद न्यायालय ने याचिका को निरस्त कर दिया।


जबलपुर हाईकोर्ट MP High Court Jabalpur मेडिकल साइंस यूनीवर्सिटी मेडिकल छात्र medical student जबलपुर न्यूज़ Medical University Jabalpur Jabalpur News MBBS