JABALPUR:मेडिकल कॉलेज की डीन से नाराज मेडिकल छात्र, सहयोग न करने के लगाए आरोप, डीन ने निगम कर्मचारियों से मांगी माफी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:मेडिकल कॉलेज की डीन से नाराज मेडिकल छात्र, सहयोग न करने के लगाए आरोप, डीन ने निगम कर्मचारियों से मांगी माफी

Jabalpur. मेडिकल कॉलेज परिसर में नगर निगम कर्मचारियों से हुई मारपीट का मामला ठंडा पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। आज जूनियर डॉक्टर्स और मेडिकल स्टूडेंट्स ने डीन को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रबंधन द्वारा उनकी मदद न किए जाने के आरोप थे। वहीं इस दौरान छात्र नेताओं ने डीन पर अपनी भड़ास भी निकाली। 





डीन ने निगम कर्मचारियों से मांगी माफी




दूसरी तरफ डीन गीता गुईन ने मेडिकल छात्रों के संबंध में कहा कि बच्चे अभी छोटे हैं उनसे गलती हो जाती है। उन्हें यह पता नहीं था कि ऑन ड्यूटी किसी कर्मचारी से मारपीट करना कितना संजीदा अपराध है। उन्होंने छात्रों की तरफ से खुद निगम कर्मचारियों से माफी मांगने की भी बात कही। 





नोटिस देकर छोड़े गए मेडिकल छात्र




दूसरी तरफ बीते रोज पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाए गए मेडिकल छात्रों को नोटिस देकर थाने से रिहा कर दिया था। प्रशासन के सामने पेचीदगी यह है कि यदि मारपीट के आरोपियों पर कार्रवाई करते हैं तो जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर जाने की धमकी दे रहे हैं और कार्रवाई न करें तो निगम कर्मचारी हड़ताल का अल्टिमेटम दिए बैठे हैं। पुलिस और प्रशासन इस पूरे मामले में बीच का कोई रास्ता तलाश रहा है।


गीता गुईन फ डीन मेडिकल स्टूडेंट्स Jabalpur GITA GUEEN DEAN जूनियर डॉक्टर्स मेडिकल कॉलेज जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News MEDICAL COLLEGE