/sootr/media/post_banners/64a9b886b159d3e61ceb30d379f7bba16234787ea8e48ddc3d74745d54474a50.jpeg)
Jabalpur. डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए नगर निगम दवा का छिड़काव करा रहा है। लेकिन शनिवार को जब निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची तो हॉस्टल के मेडिकल छात्रों ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। घटना के विरोध में निगम कर्मचारियों ने हड़ताल की चेतावनी दे डाली है। वहीं पुलिस ने कर्मचारियों की शिकायत पर अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हॉस्टल में पहले दवा छिड़कने की बात पर विवाद
स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिन पहले बैठक में आला अधिकारियों ने मेडिकल परिसर में दवा छिड़काव के निर्देश दिए थे। आज सुबह जब टीम मेडिकल के हॉस्टल के पास काम में जुटी थी तभी कुछ छात्र आए और पहले हॉस्टल में दवा छिड़कने के लिए कहने लगे। कर्मचारियों ने थोड़ी देर बाद छिड़काव करने की बात कही तो छात्र आगबबूला हो गए और मारपीट शुरू कर दी।
लाठी, बेल्ट और रॉड से की जमकर मारपीट
कर्मचारियों का कहना था कि छात्रों की आवाज पर अचानक आधा सैकड़ा छात्र इकट्ठा हो गए और लाठी-डंडे, रॉड और बेल्टों से उनके साथ जानवरों जैसी मारपीट कर दी। कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने दवा छिड़कने से मना नहीं किया था केवल थोड़ा देर बाद छिड़काव की बात कही थी। निगम कर्मचारियों के साथ हुए इस व्यवहार से निगम कर्मचारी संगठन भी आक्रोशित हैं। संगठनों ने तत्काल कड़ी कार्रवाई न होने की दशा में उग्र आंदोलन और हड़ताल तक की चेतावनी दे दी है।