Panna. नगर पालिका परिषद पन्ना(nagar paalika parishad Panna) का चुनाव भारी हंगामा और आरोपों प्रत्यारोपों के बीच संपन्न हुआ। यहां कुल 28 वार्डों में 19 वार्डों पर भाजपा प्रत्याशी(BJP candidate जीते थे। फलस्वरूप स्पष्ट बहुमत के चलते अध्यक्ष भाजपा का ही बनना तय था लेकिन कई पार्षदों की दावेदारी के कारण राजनैतिक खींचतान इस कदर बढ़ गई कि अंतिम समय में बीजेपी में ही फूट पड़ गई और वार्ड क्रमांक 12 से पार्षद कीर्ति त्रिवेदी ने भी अध्यक्ष पद के लिए लामबंदी शुरू कर दी लेकिन चुनाव प्रक्रिया के दौरान थोड़ी चूक के चलते बीजेपी की ही अधिकृत प्रत्याशी मीना पाण्डेय को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। घोषणा होते ही जमकर हंगामा हुआ और अध्यक्ष पद की दावेदार कीर्ति त्रिवेदी ने पीठासीन अधिकारी व कलेक्टर पन्ना पर पक्षपात का आरोप लगाया।
केवल एक ही नामांकन आया
कलेक्टर एवं नगर पालिका परिषद पन्ना के पीठासीन अधिकारी संजय कुमार मिश्र द्वारा सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए। निर्धारित समय तक प्राप्त नामांकन की संवीक्षा और नामांकन वापसी प्रक्रिया के बाद 11 बजे विधिमान्य पाए गए नाम निर्देशन पत्र की घोषणा की गई। केवल एक पार्षद मीना पाण्डेय का नामांकन होने के कारण मीना पाण्डेय को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी तरह कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी द्वारा उपाध्यक्ष पद के लिए विहित प्रक्रिया का पालन कर निर्वाचन संपन्न कराया गया।
उपाध्यक्ष आशा गुप्ता बनीं
उपाध्यक्ष पद के लिए दो पार्षद अभ्यर्थियों आशा गुप्ता और वैभव थापक के नामांकन विधिमान्य पाए जाने पर मतदान करवाया गया। उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कुल 27 पार्षदों ने मतपत्र के माध्यम से मतदान किया। मतदान में शामिल पार्षदों के मतगणना के दौरान सभी मतपत्र वैध पाए गए। आशा गुप्ता को 15 और वैभव थापक को 12 मत प्राप्त होने पर नगर पालिका परिषद पन्ना के उपाध्यक्ष पद पर आशा गुप्ता को 3 वोट से विजयी घोषित कर पीठासीन अधिकारी द्वारा निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा गया।
नपा अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण
नगर पालिका परिषद पन्ना की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीना पाण्डेय ने नगर पालिका पन्ना के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण कर लिया है। कलेक्टर एवं प्रशासक संजय कुमार मिश्र ने नपा अध्यक्ष को प्रभार सौंपा।
जिले में ये रहे परिणाम
- नगर परिषद अजयगढ़ में सीता सरोज गुप्ता अध्यक्ष व राजकुमार खटीक उपाध्यक्ष