New Update
/sootr/media/post_banners/c2d20ec3fcd5c5aaa9125780c2a3be55c1e19c35fadfd01ed85e5e62614a5d20.png)
भोपाल. बीजेपी ने राजधानी भोपाल (bhopal) में पार्टी के नवनियुक्त कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई। इस बैठक में सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (vd sharma) के साथ पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने इस मीटिंग में कार्यकर्ताओं को सरकार का पक्ष, बेहतर ठंग से रखने के लिए दिशा निर्देश दिए।
सीएम ने दी सियासी सीख
सीएम शिवराज (cm shivraj) ने इस बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेसी मैदान में नहीं, सिर्फ सोशल मीडिया पर नकारात्मकता फैलाते हैं। इसका सही जवाब नहीं देने से लोग उस जानकारी को सच मान लेते हैं। इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि उनका पलटवार करना है।
विवादित विषयों से बचने की सीख
वहीं, वीडी शर्मा ने प्रवक्ताओं को आरक्षण-जातिवाद जैसे विषयों पर बोलने की बचने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने सौंपी है, इसके लिए लगातार सक्रिय रहें और नियमित अध्ययन करें।