MP में शिक्षित युवाओं के लिए 21 मई को 4 शहरों में एएमपी का मेगा जॉब फेयर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MP में शिक्षित  युवाओं के लिए 21 मई को 4 शहरों में एएमपी का मेगा जॉब फेयर

Bhopal. देश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को कॉर्पोरेट सेक्टर (corporate sector) में जॉब उपलब्ध कराने में मदद के लिए एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (AMP) शनिवार, 21 मई को देश के 100 शहरों में  एक साथ रोजगार मेला (Mega Job Fair) का आयोजन करने जा रही है। मध्यप्रदेश में मेगा जॉब फेयर का आयोजन भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन शहर में किया जा रहा है।  इन रोजगार मेलों में 18 से 35 वर्ष उम्र एवं दसवीं (10th Class) से ग्रेजुएट (Graduation) छात्र भाग ले सकते हैं । जॉब फेयर में समाज के सभी वर्ग  के उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे। मेले में बैंकिंग-फाइनेंस, टेली कम्युनिकेशन, रिटेल, फैशन, सर्विस मैनेजमेंट, सिक्युरिटी सेक्टर के अलावा कई अन्य क्षेत्रों के कॉर्पोरेट हाउस जॉब ड्राइव में शामिल होंगे। वे उम्मीदवारों की योग्यता और अनुभव के आधार पर चयन करेंगे।

 मध्य प्रदेश में जॉब फेयर शनिवार 22 मई को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक इन स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इच्छुक युवा पंजीकरण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:



 https://ampindia.org/AMPJobForm



भोपाल: इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज, वीआईपी रोड खानू गांव, भोपाल। एयू स्कूल गोविंदपुरा, मस्जिद सालेहीन के पास भेल। 



इंदौर: इस्लामिया करीमिया कॉलेज 2/2, ग्रेटर कैलाश अस्पताल, सीएस नायडू आर्केड के सामने, न्यू पलासिया। 



जबलपुर: अंजुमन कॉलेज, गोहलपुर ईदगाह। 



उज्जैन: मॉडल स्कूल, लोहे का पुल, महाकाल मार्ग


जबलपुर registration रजिस्ट्रेशन Mega Job Fair इंदौर corporate sector Jabalpur कॉर्पोरेट सेक्टर Bhopal Ujjain भोपाल Indore