JABALPUR:योग दिवस पर रैली निकालकर दिया संदेश, आयुर्वेद छात्र-छात्राओं का प्रयास

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:योग दिवस पर रैली निकालकर दिया संदेश, आयुर्वेद छात्र-छात्राओं का प्रयास

Jabalpur. 21 जून यानि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, पूरी दुनिया में मनाए गए योग दिवस के उपलक्ष्य में जबलपुर में भी योग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। पूर्णायु आयुर्वेद चिकित्सालय एवं अनुसंधान विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं द्वारा इस अवसर पर एक जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान रैली में मानवता के लिए योग स्लोगन की तख्तियां लेकर छात्र-छात्राओं ने जागरुकता संदेश दिया। 



रैली का प्रारंभ सभा भवन चरहाई से खोवामंडी, कमानिया गेट, बड़ा फुहारा, जवाहरगंज, लार्डगंज थाना, गंजीपुरा, मालवीय चौक होकर बोर्डिंग जैन मंदिर पर समापन किया गया। रैली में जनमानस में योग के प्रति जागरूकता के लिये योग से संबंधित विचार भी नारों के जरिए प्रगट किए गए।


जबलपुर आयुर्वेद योग दिवस Railly Ayurveda Jabalpur Yog diwas International yoga divas रैली जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News