ग्वालियर में बिजली की रीडिंग खपत से कम ना करने पर मीटर रीडर को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद हुई गिरफ्तारी

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
ग्वालियर में बिजली की रीडिंग खपत  से कम ना करने पर मीटर रीडर को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद हुई  गिरफ्तारी

GWALIOR. अंचल में बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों  मारपीट की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।  घर-घर मीटर रीडिंग कर स्पॉट बिलिंग करने वाले रीडरों की दो जगह लोगों ने पिटाई की गई। ये लोग मनमाफिक बिजली की रीडिंग देने के लिए दबाव बना रहे थे। इनमे से एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मीटर रीडर इकट्ठे हुए। इस मामले में जब मीटर रीडरों ने बिजली घर मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और अफसरों ने एसएसपी से बात की तब कहीं जाकर एक आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी।



एक घटना जीवाजीगंज के सिकरवार  मुहल्ले में हुई। बताया गया कि बिजली कंपनी के  मीटर रीडर बृजमोहन धाकड़ 4 सितंबर को जीवाजी गंज क्षेत्र के सिकरवारी मुहल्ले में रीडिंग लेने गए थे। यहां रहने वाले अनुराग कुशवाह से उनका रीडिंग लेने के दौरान बहस हो गई। उसका कहना था कि उसकी रीडिंग खपत कम है और रीडिंग ज्यादा आती है। उसने दबाव बनाया कि वह उतनी रीडिंग देकर बिलिंग करे। जब मीटर रीडर इस बात पर तैयार नहीं हुआ तो अनुराग कुशवाह ने उसके बाल पकड़े और जमकर पीटा। मीटर रीडिंग लेकर स्पॉट बिलिंग बनाने वाली उसकी मशीन भी तोड़ डाली। मारपीट में मीटर रीडर के पेट और मुंह में चोटें आईं। मीटर रीडर की मारपीट का यह वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।



बिजली  कंपनी के अफसरों ने एसएसपी को लिखा पत्र



घटना के बाद पिटने वाला मीटर रीडर जनकगंज थाने पहुंचा था उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अनुराग कुशवाह के खिलाफ मारपीट की सामान्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया लेकिन उसकी गिरफ्तारी भी नहीं की। इस बात का पता चलने पर बिजली कम्पनी के महाप्रबंधक नितिन मांगलिक ने एसएसपी अमित संघी से पहले फोन पर बात की और फिर पत्र भी लिखा जिसमें इस मामले में शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज करने का आग्रह किया और थाना प्रभारी द्वारा पीड़ित के साथ किये गए व्यवहार पर भी असंतोष जाहिर किया।



मीटर रीडरों ने किया प्रदर्शन



इस घटना का वीडियो वायरल होने  तथा एक अन्य मीटर रीडर के साथ मारपीट की खबर आने के बाद मीटर रीडर आक्रोशित हो गए और सभी इकट्ठे होकर  अपने मुख्यालय रोशनी  घर पहुंचे जहाँ उन्होंने दो घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया और धरना देकर अपनी सुरक्षा की मांग की।



देर रात आरोपी गिरफ्तार



इसकी सूचना जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुँची तो पुलिस भी सक्रिय  हुई और देर रात आरोपी अनुराग कुशवाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया।


Meter reader assaulted pressure to show low power consumption performance of meter readers मीटर रीडर से मारपीट बिजली की खपत कम दिखाने का दबाव मीटर रीडरों का प्रदर्शन