महू में उपद्रव में BJP नेता के बेटे की हत्या, प्रशासन ने आरोपियों के मकान ढहाए

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
महू में उपद्रव में BJP नेता के बेटे की हत्या, प्रशासन ने आरोपियों के मकान ढहाए

इंदौर. महू में 23 मार्च की रात बोरिंग विवाद को लेकर उपद्रव हो गया। इसमें बीजेपी नेता ऊदल सिंह चौहान के बेटे सुजीत की हत्या कर दी गई। वहीं, अपराधियों को लेकर इस समय मध्य प्रदेश सरकार काफी सख्ती बरत रही है। महू की घटना को देखते हुए प्रशासन तुरंत हरकत में आया और 24 मार्च को सुबह से ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। JCB मशीन से आरोपियों के अवैध निर्माण ढहा दिए गए।




— TheSootr (@TheSootr) March 24, 2022



ये बोले ADM: मौके पर मौजूद ADM पवन जैन ने बताया कि कल रात (23 मार्च) हुई घटना में युवक सुजीत की मौत के बाद 7 आरोपियों को चिह्नित कर उनके अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई की जा रही है। हिंसा की घटना की छानबीन भी की जा रही है। शुरुआती जांच के बाद लोकेश वर्मा, मलकेस वर्मा, मन्नू कन्हैया लाल, रोहित बनवारी, भूरा सुंदर, दर्शन प्रकाश और राकेश डॉन की निशानदेही हुई है।



अपराधियों को नहीं बख्शेंगे: इंदौर कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह के निर्देश पर प्रशासन पुलिस बल के साथ पिगडंबर के पास गुर्जर खेड़ा (महू) में अपराधियों के अवैध निर्माण ढहाने की कार्रवाई कर रहा है। सिंह ने बताया- मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि कहीं पर भी अपराधियों और कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि इंदौर जिले में अपराधियों के कुत्सित इरादों की नापाक कोशिशों को बर्दाश्त  नहीं किया जाएगा।



घटना के बाद लगा 7 Km का जाम: किशनगंज में एक तरफ राऊ तो दूसरी तरफ सोनवाय टोल तक दो घंटे तक करीब 7 किमी लंबा जाम लग गया। रातभर अंधेरे का फायदा उठाकर लोगों की गाड़ियों में तोड़फोड़ और उनसे मारपीट की गई। एक ट्रक में आग लगा दी। इसका वीडियो बना रहे लोगों के मोबाइल छीनकर फेंक दिए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इसके बाद पुलिस ने जाम खुलवाया। घटना में पुलिस और मीडियाकर्मी घायल हुए हैं। देर रात तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए रहे।



फेक वीडियो चलाने वालों पर एक्शन: पिगडंबर में हुई घटना के बाद सोशल मीडिया पर राजस्थान का फेक वीडियो चलाया जा रहा था। इस पर इंदौर एडीएम पवन जैन ने कहा कि फेक वीडियो चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।


murdered IAS Manish Singh Mhow हत्या administration BJP Leader Son आईएएस मनीष सिंह house demolished Sujeet Chouhan Collector Indore IAS Pawan Jain सुजीत चौहान बीजेपी नेता बेटा कलेक्टर इंदौर आईएएस पवन जैन घर तोड़े