आशीष मालवीय, Ashoknagar. अशोकनगर में खनन माफिया का आतंक है। चंदेरी के नगावर गांव में खनन माफिया ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया। उन्होंने वनकर्मियों के साथ मारपीट की, रेंजर की बंदूक छीनी और ट्रैक्टर छुड़ाकर भाग गए। खनन माफिया के हमले में कई वनकर्मी घायल हुए हैं। खनन माफिया ने गुरुवार शाम को हमला किया था लेकिन हमले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चंदेरी पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बेखौफ खनन माफिया ने हमला कर रेंजर से छीनी बंदूक। #अशोकनगर के #चंदेरी में खनन माफिया से जुड़े अपराधीतत्व वनकर्मियों पर हमला कर छुड़ा ले गए जब्त ट्रैक्टर।@JansamparkMP @CMMadhyaPradesh @BJP4MP @CAshoknagar @PROJSAshokNagar@spashoknagar_mp #MadhyaPradesh pic.twitter.com/jSoCxqPdD8
— TheSootr (@TheSootr) April 30, 2022
ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर आ रही थी टीम
वन विभाग के रेंजर आदित्य नारायण पुरोहित ने बताया कि वे अवैध खनन की शिकायत मिलने पर ग्रामीण क्षेत्र में गए थे। जहां से वे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करके वापस आ रहे थे। इस दौरान खनन माफिया ने वनकर्मियों को घेर लिया। वन विभाग की टीम ने जब जुगऐ महाराज और दो बाइक पर अन्य पांच लोग आ पहुंचे। टीम ने जब ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़ने से मना कर दिया तो खनन माफिया धमकी देते हुए वापस लौट गए।
ट्रैक्टर का डीजल खत्म हुआ, खनन माफिया ने धावा बोला
जब वन विभाग की टीम नगावर गांव के चंदेरी के पास पहुंची तो ट्रैक्टर का डीजल खत्म हो गया। श्यामगढ़ गांव के रास्ते में खनन माफिया ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।