भोपाल. शिवराज सरकार में मंत्री हरदीप सिंह डंग (Hardeep singh dang) ने मध्यप्रदेश में गाय पालन को लेकर कानून बनाने की मांग की है। उन्होंने सोमवार को कहा कि जो जनप्रतिनिधि चुनाव लड़ना चाहता है उसके लिए गाय पालना अनिवार्य हो। इसके लिए हरदीप सिंह चुनाव आयोग (election commission) को पत्र भी लिखेंगे। गाय नहीं पालने वाले व्यक्ति का चुनाव आयोग फॉर्म निरस्त करे। उन्होंने कहा कि 25 हजार रुपये से ज्यादा सैलरी वाले कर्मचारियों से सरकार गाय के लिए हर महीने 500 रुपये ले। उन्होंने कहा कि खेती किसानी से जुड़े क्रय-विक्रय करने वाले किसानों के लिए भी गाय पालना अनिवार्य हो। हरदीप सिंह मध्यप्रदेश सरकार (MP Government) में नवीन, नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री हैं।