UMARIYA: मंत्री मीना सिंह पर मतदाताओं को नोट बांटने का आरोप, गाड़ी में मिला नोटों से भरा बैग

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
UMARIYA: मंत्री मीना सिंह पर मतदाताओं को नोट बांटने का आरोप, गाड़ी में मिला नोटों से भरा बैग

UMARIYA. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की मंत्री मीना सिंह (Minister Meena Singh) पर वोटर्स (Voters) को नोट (Notes) बांटने के आरोप (Allegations) लगे हैं...दरअसल एक वीडियो (Videos) सामने आया है इसमें मीना सिंह की गाड़ी में नोटों से भरा बैग पुलिस (Police) बरामद (Recovered) कर रही है...कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाया कि मीना सिंह बीजेपी प्रत्याशी कुलदीप गुप्ता (BJP Candidate Kuldeep Gupta) के घर के पास मतदाताओं को अपने पक्ष में प्रचार ((Campaigning)) करने के लिए पैसे बांट रही थी...इसके बाद हंगामा (Ruckus) होने पर मीना सिंह वहां से रवाना हो गईं...फिलहाल पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है....आपको बता दें कि उमरिया (Umaria) में आज वोटिंग जारी है....