GUNA : ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हरिपुर में स्कूल के बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोजन, कॉलोनियों में बिजली मीटर जांचे

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
GUNA : ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हरिपुर में स्कूल के बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोजन, कॉलोनियों में बिजली मीटर जांचे

GUNA. गुना में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्वतंत्रता दिवस के समारोह के बाद हरिपुर के स्कूल के बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। उन्होंने स्कूल के बच्चों से पढ़ाई को लेकर बातचीत की। मंत्री तोमर ने दुर्गा कॉलोनी और बूढ़े बालाजी में घरों के बाहर लगे बिजली मीटरों की जांच की और विद्युत विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली।




thesootr

मंत्री तोमर ने दुर्गा कॉलोनी और बूढ़े बालाजी में घरों के बाहर लगे बिजली मीटरों की जांच की।




'हरिपुर गांव को विद्युत सब-स्टेशन से जोड़ा जाएगा'



ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हरिपुर गांव को विद्युत सब-स्टेशन से जोड़ा जाएगा। मंत्री तोमर ने स्कूल परिसर में बाउंड्री वॉल बनवाने की बात भी कही। 


MP News बिजली मीटरों की जांच ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर MP checking electricity meters Guna News school children मध्यप्रदेश की खबरें Energy Minister Pradyuman Singh Tomar mid day meal मध्यान्ह भोजन गुना स्कूली बच्चे गुना की खबरें मध्यप्रदेश guna