New Update
/sootr/media/post_banners/582271ca462e90d69433b922ffcfc910c04e774553ab3418c6d55a529b2246b3.jpeg)
GUNA. गुना में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्वतंत्रता दिवस के समारोह के बाद हरिपुर के स्कूल के बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। उन्होंने स्कूल के बच्चों से पढ़ाई को लेकर बातचीत की। मंत्री तोमर ने दुर्गा कॉलोनी और बूढ़े बालाजी में घरों के बाहर लगे बिजली मीटरों की जांच की और विद्युत विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली।
'हरिपुर गांव को विद्युत सब-स्टेशन से जोड़ा जाएगा'
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हरिपुर गांव को विद्युत सब-स्टेशन से जोड़ा जाएगा। मंत्री तोमर ने स्कूल परिसर में बाउंड्री वॉल बनवाने की बात भी कही।