उज्जैन में आलिया- रणबीर के विरोध और बजरंगियों पर लाठीचार्ज पर बोलने से बचते रहे मंत्री सिलावट

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
उज्जैन में आलिया- रणबीर के विरोध और बजरंगियों पर लाठीचार्ज पर बोलने से बचते रहे मंत्री सिलावट


ग्वालियर.  उज्जैन में आलिया भट्ट और रणवीर कपूर की यात्रा को लेकर चल रहे विवाद और महाकाल के सामने विरोध करने गए बजरंग दल और अन्य हिन्दू संगठनों के लोगो पर पुलिस लाठीचार्ज पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए। उन्होंने कहा ये धर्म,संस्कृति और आस्था का मामला है इसलिए कुछ नही बोलेगा।



विकास कार्यों की समीक्षा की



 ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट आज ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे हैं और उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में जिले में चल रही विकास योजनाओं, आने वाले दिनों में एलिवेटेड सड़क के उदघाटन की तैयारियों और विभिन्न मुद्दों पर  अधिकारियों के साथ बैठक की।




आस्था का मामला है ,मैं नहीं बोलूंगा



 बैठक से पूर्व जब उनसे उज्जैन में फिल्म एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट को महाकाल मंदिर में प्रवेश ना मिलने और मंदिर के बाहर उनके विरोध प्रदर्शन को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया तो मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि यह धर्म संस्कृति और आस्था का मामला है इसलिए अभी मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा। उज्जैन में यह घटना हुई है और इस बारे में जानकारी हासिल की जाएगी प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट यहां सीधे-सीधे उज्जैन की घटना से कन्नी काटते नजर आए आपको बता दें महाकाल मंदिर पहुंचे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के चलते मंदिर के बाहर से ही लौटना पड़ा था।


बचते रहे मंत्री उज्जैन मामले पर प्रतिक्रिया silent on the matter ministers kept on staying Reaction on Ujjain case मामले पर साधी चुप्पी
Advertisment