मनोज भार्गव, SHIVPURI. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार (Shivraj Govt.) में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे (Cabinet Minister Yashodhara Raje) सिंधिया झांसी से शिवपुरी (Shivpuri) आ रहीं थीं, तभी काली पहाड़ी के निकट फॉलो वाहन (Follow Vehicle) ने सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई और फॉलो वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
यह है पूरा मामला
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी में एक बैठक में शामिल होने के लिए आ रहीं थीं। वह शिवपुर से विधायक भी हैं। उन्हें लेने के लिए फॉलो वाहन पहुंचा था और यह फॉलो वाहन जब उन्हें लेकर आ रहा था, तभी काली पहाड़ी के निकट फॉलो वाहन ने हरगोविंद परिहार (Hargovind Parihar) को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और फॉलो वाहन में सवार एक महिला पुलिसकर्मी सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने वाहन को रुकवाया और एंबुलेंस को फोन लगाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया और वह कुछ देर वहां रुकी उसके बाद शिवपुरी के लिए रवाना हो गई।
यशोधरा राजे शिंधिया कौन हैं?
यशोधरा राजे सिंधिया मध्य प्रदेश की खेल मंत्री हैं। उनका संबंध ग्वालियर के सिंधिया परिवार से है। वे विजयाराजे सिंधिया की बेटी हैं और ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ हैं। जानकारी के मुताबिक, यशोधरा राजे झांसी से शिवपुरी जा रही थीं। उस दौरान ही यह हादसा हुआ।