JABALPUR:जबलपुर में लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने किया ध्वजारोहण

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:जबलपुर में लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने किया ध्वजारोहण

Jabalpur. आज सारा देश 76 वें स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है,76 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जबलपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया,स्वतंत्रता दिवस के इस मुख्य समारोह में मध्यप्रदेश के लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने भारत की शान का प्रतीक तिरंगा फ़हराया और परेड की सलामी ली

 

मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन 




स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंत्री गोपाल भार्गव ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया और देश की एकता और अखंडता के साथ प्रदेश की खुशहाली की कामना की, हालांकि बारिश के चलते आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाएं जा रहे 76 वे स्वतंत्रता दिवस के समारोह में लोग पानी मे भीगते शामिल हुए।




स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश वासियो को शुभकामनाएं देते हुए मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि पीएम मोदी की अपील पर आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत गांव की गलियों से लेकर महानगरों तक लोग घर घर तिरंगा फहराने के साथ यात्राएं निकाल रहे है,इसलिए आज उस उद्देश्य को हम सभी को मिलकर सफल बनाना है,जिस उद्देश्य को लेकर हजारों लोगों ने अपना बलिदान दिया, यातनाएं सहकर हमें आज़ादी दिलाई है,स्वतंत्रता अक्षुण रहे,इसके लिए देश को और मजबूत करना है।


Jabalpur News गोपाल भार्गव Jabalpur जबलपुर INDEPENDECE DAY CELEBRATION अमृत महोत्सव GOPAL BHARGAV PARED hoisted the flag स्वतंत्रता दिवस समारोह लोक निर्माण एवं जिले के प्रभारी मंत्री