/sootr/media/post_banners/2ef0f18de3b596dc1c18172dc8fb8482cef73740e209446ba0b2d992f0ca6042.png)
बुरहानपुर. प्रदेश सरकार में पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने बुरहानपुर (burhanpur) पहुंचे थे। बुरहानपुर के प्रभारी मंत्री पटेल (prem singh patel) की यहां अचानक तबीयत खराब हो गई। उनके सीने में अचानक दर्द उठा और उन्हें घबराहट होने लगी।
इलाज के लिए एयरलिफ्ट लिया गया
तबीयत खराब होने के बाद उन्हें हेलिकॉप्टर (helicopter) से एयरलिफ्ट (airlift) करके इलाज के लिए भोपाल भेजा गया। इलाज के बाद मंत्री पटेल खतरे से बाहर है। तबीयत खराब होने के कारण वो ध्वजारोहण (flag hosting) कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है।
सघन निगरानी में पटेल
बुरहानपुर कलेक्टर (DM) प्रवीण पटेल ने बताया कि देर रात पटेल की तबीयत खराब हो गई थी। उनको सीने में दर्द की शिकायत हुई थी। पूरा स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनके स्वास्थ्य पर सघन नजर रखी जा रही है।