New Update
/sootr/media/post_banners/f12f8f2b797208b93affc0a648e3f58cd4694c767a2d87d621bcc358bd1ae3b2.jpg)
Sagar. मध्य प्रदेश में सूदखोरों और माफिया को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काफी सख्ती बरत रहे हैं। इस बीच शिवराज सरकार में वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव ने सूदखोरों को लेकर फेसबुक पर पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा कि मैं वतन का रखवाला हूं। अगर कोई माफिया और सूदखोर के चंगुल में फंसा है तो पुलिस में शिकायत कराएं।